Features

क्या हार्दिक होंगे T20 टीम के नए कप्तान?

India के Sri Lanka दौरे पर भारतीय टीम के चयन से संबंधित संभावनाओं का विश्लेषण

टी20 में सूर्यकुमार भारतीय टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं  Getty Images

क्या ऋषभ पंत फिर से वनडे टीम में वापसी करेंगे? ज़िम्बाब्वे दौरे पर गए युवा खिलाड़ियों में से किसे श्रीलंका दौरे पर भी मौक़ा मिलेगा। अजीत आगरकर के नेतृत्व में चयन समिति को श्रीलंका दौरे से पहले ऐसे कई मुश्किल सवालों के जवाब तलाशने होंगे। आइए उन सवालों के फ़ेहरिस्त पर एक नज़र डालते हैं।

Loading ...

क्या रोहित, कोहली और बुमराह वनडे सीरीज़ में खेलेंगे?

भारत के नए कोच गौतम गंभीर सीनियर खिलाड़ियों के आराम लेने की प्रथा के आलोचक रहे हैं। लेकिन इस साल सितंबर से जनवरी के बीच भारत को 10 टेस्ट मैच खेलने हैं, इसलिए ऐसी पूरी संभावना है कि भारतीय अनुभवी तिकड़ी वनडे सीरीज़ में आराम करे।

तो क्या केएल राहुल वनडे कप्तान होंगे?

पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ जब भारत ने आख़िरी बार वनडे सीरीज़ खेला था, तब रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल वनडे टीम के कप्तान थे। अगर राहुल फ़िट हैं तो श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में उनकी मध्यक्रम में वापसी लगभग तय है, लेकिन क्या वह कप्तान भी होंगे? IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स में राहुल-गंभीर की जोड़ी दो सीज़न खेल चुकी है, ऐसे में वह मुख्य कोच के एक पसंद हो सकते हैं।

हालांकि शुभमन गिल भी एक विकल्प हो सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में ज़िम्बाब्वे में भारत को 4-1 से T20 सीरीज़ जिताई है। गिल का वनडे फ़ॉर्म, तीनों फ़ॉर्मैट की तुलना में सबसे बेहतर है और वह 2023 से वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दुनिया में दूसरे स्थान पर हैं।

क्या पंत वनडे में भी कीपर होंगे?

यह अजीत आगरकर की अगुवाई वाले चयन समिति के लिए एक बड़ा फ़ैसला हो सकता है क्योंकि वनडे में भारत के पास केएल राहुल के अलावा संजू सैमसन का भी विकल्प है, जो साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत की आख़िरी वनडे सीरीज़ में शतक भी लगा चुके हैं। सैमसन के नाम 14 वनडे पारियों में तीन अर्धशतकों और एक शतक के साथ लगभग 100 के स्ट्राइक रेट और 57 की औसत से 510 रन हैं।

श्रेयस अय्यर का क्या होगा?

मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफ़ी ना खेलने के कारण फ़रवरी में श्रेयस अय्यर को BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ा था। अय्यर ने पीठ की लगातार दर्द को इसका कारण बताया था, लेकिन किसी ने नहीं माना। लेकिन इसके बाद अय्यर ने KKR के लिए IPL 2024 जीता और वह पिछले वनडे विश्व कप की फ़ॉर्म के आधार पर इस वनडे सीरीज़ में अपनी जगह ज़रूर देखना चाहेंगे, जहां उन्होंने तीन अर्धशतक और दो शतक लगाया था।

ज़िम्बाब्वे दौरे पर गए खिलाड़ियों का क्या?

अगर रोहित आराम करते हैं तो यशस्वी जायसवाल ओपनर की तौर पर वनडे में भी उनकी जगह ले सकते हैं। जाडेजा के T20I से संन्यास लेने के बाद वाशिंगटन सुंदर भी मुख्य भारतीय T20 टीम में आने के प्रबल दावेदार हैं, जिन्होंने ज़िम्बाब्वे में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ भी जीता था। अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को क्रमशः T20 और वनडे दल का रिज़र्व ओपनर बनाया जा सकता है।

Hardik PandyaRishabh PantGautam GambhirKL RahulShreyas IyerWashington SundarSri LankaIndiaIndia tour of Sri Lanka

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं