News

भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ से बाहर हुए पतिराना और मदुशंका

अनकैप्ड खिलाड़ी मोहम्मद सिराज़ को टीम से जोड़ा गया

श्रीलंका के चोटिल खिलाड़ियों की सूची में मथीशा पथिराना का नाम जुड़ गया है  ICC via Getty Images

भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ से पहले उनके तेज़ गेंदबाज़ मतीशा पतिराना और दिलशान मदुशंका बाहर हो गए हैं। जहां पतिराना को कंधे में दिक्कत है, वहीं मदुशंका के हैमस्ट्रिंग में खिचांव है।

Loading ...

उनकी जगह पर अनकैप्ड खिलाड़ी मोहम्मद सिराज़ को टीम में लाया गया है। जल्द ही एक और रिप्लेसमेंट की घोषणा टीम करेगी। बिनुरा फ़र्नांडो यह खिलाड़ी हो सकते थे, जिन्होंने 2021 के मध्य से वनडे नहीं खेला था, लेकिन T20I का हिस्सा थे। हालांकि अब वह भी विकल्प नहीं हैं क्योंकि उन्हें फ़्लू है।

बीमारी के कारण दुश्मांता चमीरा और अंगूठे के फ़्रैक्चर के कारण नुवान तुषारा भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।

श्रीलंका के टीम मैनेजर महींदा हलंगोदा ने कहा, "मतीशा के कंधे की समस्या पुरानी है और इसी कारण वह पिछले साल विश्व कप से भी बाहर हुए थे। हम उन पर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।"

पतिराना को तीसरे T20I के दौरान फ़ील्डिंग करने के दौरान कंधे में चोट लगी थी और वह मैच में एक भी ओवर गेंदबाज़ी नहीं कर पाए थे।

वहीं मदुशंका को अभ्यास के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हुआ। वह T20I सीरीज़ में बस एक मैच खेले थे।

श्रीलंका भारत के ख़िलाफ़ अपने पिछले 10 मैच हारा है। वनडे सीरीज़ शुक्रवार से शुरू हो रही है।

Matheesha PathiranaDilshan MadushankaMohamed ShirazSri LankaIndiaIndia tour of Sri Lanka