चरिथ असलंका नए श्रीलंकाई कप्तान, दिनेश चांदीमल की T20I में वापसी
भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ के लिए चामिंडु विक्रमसिंघे नया चेहरा हैं

भारत के ख़िलाफ़ तीन मैचों की T20 सीरीज़ के लिए बल्लेबाज़ चरिथ असलंका को श्रीलंकाई टीम का कप्तान बनाया गया है। यह सीरीज़ 27 जुलाई से शुरू हो रहा है।
असलंका, कप्तानी में वनिंदु हसरंगा की जगह लेंगे, जिन्होंने T20 विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था। उनका कार्यकाल बस छह महीने का रहा। असलंका ने इससे पहले इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दो T20I के लिए श्रीलंका की कप्तानी की थी, जब हसरंगा निलंबन झेल रहे थे। उन्होंने श्रीलंका अंडर-19 टीम की भी कप्तानी की है और हाल ही में उन्होंने LPL में अपनी टीम जाफ़ना किंग्स को विजेता बनाया है।
इस 16-सदस्यीय टीम में 34-वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश चांदीमल की भी वापसी हुई है, जिन्होंने फ़रवरी 2022 में आख़िरी बार कोई T20I खेला था। हालांकि उन्होंने इस सीज़न के LPL में 168.82 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए और अपनी वापसी सुनिश्चित की।
जहां इस टीम में चांदीमल की वापसी हुई है, वहीं 37 वर्षीय एंजेलो मैथ्यूज़ को टीम से बाहर कर दिया गया है। मैथ्यूज़ का भी LPL अच्छा गया था, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली है।
इस टीम में चामिंडु विक्रमसिंघे नया चेहरा हैं। 21 साल के इस ऑलराउंडर ने इस LPL में सात विकेट लेने के साथ-साथ 132 के स्ट्राइक रेट से 186 रन भी बनाए, जिसमें दो अर्धशतक भी थे।
इस टीम में कुसल परेरा, अविष्का फ़र्नांडो और बिनुरा फ़र्नांडो की भी वापसी हुई है, जबकि सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डिसिल्वा और दिलशान मदुशंका बाहर हुए हैं। वनडे विश्व कप में 21 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मदुशंका का फ़ॉर्म लगातार गिरा ही है। T20 विश्व कप में उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौक़ा नहीं मिला, जबकि LPL के छह मैचों में वह बस दो ही विकेट ले पाए।
मदुशंका की जगह बिुनरा लेंगे, जिन्होंने इस साल के LPL में सिर्फ़ 6.81 की इकॉनमी से रन दते हुए आठ मैचों में 13 विकेट लिए। वहीं परेरा शुरुआत में किसी भी LPL टीम में नहीं थे, लेकिन दांबुला ने उन्हें टीम में लिया और उन्होंने इस भरोसे का सम्मान करते हुए दो अर्धशतकों और एक शतक की मदद से 169 के स्ट्राइक रेट के साथ 296 रन बना डाले।
अविष्का ने 10 LPL मैचों में 162 के स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए, जिसमें पांच 50+ स्कोर थे। वह टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे और अगर फ़ाइनल में उनकी बल्लेबाज़ी आती, तो वह टूर्नामेंट के शीर्ष बल्लेबाज़ भी बन सकते थे।
इस टीम में हसरंगा, महीश थीक्षणा और दुनिथ वेल्लालगे जैसे स्पिनर हैं, जबकि कामिंडु भी ज़रूरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाज़ी कर सकते हैं। तेज़ गेंदबाज़ी का दारोमदार नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना के साथ-साथ बिनुरा और दुश्मांता चमीरा पर होगा, जबकि दसुन शानका और विक्रमसिंघे तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।
पूरी टीम
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फ़र्नांडो, दिनेश चांदीमल, कामिंडु मेंडिस, दसुन शानका, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालगे, महीश तीक्षणा, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुश्मांता चमीरा, बिनुरा फ़र्नांडो
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.