पाकिस्तान टेस्ट सीरीज़ के लिए प्रभात जयसूर्या श्रीलंकाई टीम में बरक़रार
डेब्यू पर चमकने के बाद अनुभवी एम्बुलदेनिया और जयविक्रमा से पहले दी गई प्राथमिकता

बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा और लसिथ एम्बुलदेनिया को 16 जुलाई से पाकिस्तान के विरुद्ध खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए श्रीलंकाई दल में नहीं चुना गया है।
उनकी जगह 18 सदस्यीय दल में अनकैप्ड दुनिथ वेल्लालगे और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट डेब्यू पर 12 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या को टीम ने जगह मिली है।
पहला टेस्ट 16 जुलाई से गॉल में खेला जाएगा जिसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए टीमें कोलंबो जाएंगी। यह सीरीज़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी जिसमें श्रीलंका इस समय तीसरे जबकि पाकिस्तान चौथे स्थान पर विराजमान है।
श्रीलंकाई दल: दिमुथ करुणारत्ना (कप्तान), पथुम निसंका, ओशादा फ़र्नांडो, ऐंजेलो मैथ्यूज़, कुसल मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, कामिंदु मेंडिस, निरोशन दिकवेला (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, महीश थीक्षना, कसुन रजिता, विश्वा फ़र्नांडो, असिथा फ़र्नांडो, दिलशन मदुशंता, प्रभात जयसूर्या, दुनिथ वेल्लालगे, जेफ़्री वैंडरसे
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.