News

पाकिस्तान टेस्ट सीरीज़ के लिए प्रभात जयसूर्या श्रीलंकाई टीम में बरक़रार

डेब्यू पर चमकने के बाद अनुभवी एम्बुलदेनिया और जयविक्रमा से पहले दी गई प्राथमिकता

Loading ...
प्रभात जयसूर्या ने डेब्यू पर 12 ऑस्ट्रेलियाई विकेट झटके थे  Getty Images

बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा और लसिथ एम्बुलदेनिया को 16 जुलाई से पाकिस्तान के विरुद्ध खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए श्रीलंकाई दल में नहीं चुना गया है।

उनकी जगह 18 सदस्यीय दल में अनकैप्ड दुनिथ वेल्लालगे और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट डेब्यू पर 12 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या को टीम ने जगह मिली है।

पहला टेस्ट 16 जुलाई से गॉल में खेला जाएगा जिसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए टीमें कोलंबो जाएंगी। यह सीरीज़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी जिसमें श्रीलंका इस समय तीसरे जबकि पाकिस्तान चौथे स्थान पर विराजमान है।

श्रीलंकाई दल: दिमुथ करुणारत्ना (कप्तान), पथुम निसंका, ओशादा फ़र्नांडो, ऐंजेलो मैथ्यूज़, कुसल मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, कामिंदु मेंडिस, निरोशन दिकवेला (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, महीश थीक्षना, कसुन रजिता, विश्वा फ़र्नांडो, असिथा फ़र्नांडो, दिलशन मदुशंता, प्रभात जयसूर्या, दुनिथ वेल्लालगे, जेफ़्री वैंडरसे

Praveen JayawickramaLasith EmbuldeniyaDunith WellalagePrabath JayasuriyaSri LankaPakistan tour of Sri LankaICC World Test Championship