शानका : उम्मीद है कि इस जीत से श्रीलंका क्रिकेट में बड़ा बदलाव होगा
प्लेयर ऑफ़ द मैच राजापक्षा ने कहा कि इस जीत से हमारे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आएगी
Rajapaksa: 'We wanted to show to the world we have aggression'
Captain Shanaka talks about the team environment, the youngsters in the side, and gives a message to Sri Lankan fansगहरे आर्थिक और राजनैतिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के लिए रविवार की रात एक करिश्माई रात थी। 67 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका ने भानुका राजापक्षा और वनिंदु हसरंगा की 58 रन की साझेदारी के साथ वापसी की और 23 रन से यह मैच और ख़िताब जीत लिया।
जीत के बाद राजापक्षा ने कहा, "हम दुनिया को दिखाना चाहते थे कि दो दशक पहले जो आक्रामकता हमारी टीम में थी, वह वापस आ गई है। हम टी20 विश्व कप से पहले इस मोमेंटम को चाहते थे। हमें ख़ुशी है कि इस संकट की घड़ी में हम अपने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहे हैं। पूरा देश इसका इंतज़ार लंबे समय से कर रहा था।"
श्रीलंका के कप्तान दसून शानका ने बताया, "अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ जब हमें पहले मैच में ही हार मिली तो ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत ही गंभीर हो गया था। हमने लंबी मीटिंग की। हमें पता था कि हममें प्रतिभा है, बस हमें उस प्रतिभा को खेल के दौरान अमल में लाने की ज़रूरत है। हमने ड्रेसिंग रूम में एक अलग माहौल तैयार किया और हमें ख़ुशी है कि उसका हमें फल भी मिला।"
शानका ने इस छोटे से लक्ष्य के बचाव में अपने युवा तेज़ गेंदबाज़ों दिलशान मदुशंका और प्रमोद मदुशन को बख़ूबी संभाला। उन्होंने कहा, "मदुशन के पास स्किल और क्षमता है। हम उन्हें उनके घरेलू करियर की शुरुआत से ही जानते हैं। मुझे ख़ुशी है कि उन्होंने अपने दूसरे मैच में ही दबाव के क्षण में बढ़िया प्रदर्शन किया और हमने उन्हें खिलाने का जो ज़ोखिम लिया था, उसका हमें फल मिला।"
शानका के मुताबिक़ यह श्रीलंका क्रिकेट के लिए बदलाव के क्षण हैं और इस एशिया कप जीत से निश्चित रूप से टीम को टॉनिक मिलेगा। उन्होंने कहा, "दो तीन-साल पहले तक भी यह टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही थी लेकिन एक एक्स फ़ैक्टर की टीम में कमी थी। लेकिन यह जीत हमारे लिए बदलाव साबित हो सकती है और हम कम से कम अगले पांच-छह सालों तक अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं।"
शशांक किशोर ESPNcricinfo के सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर दया सागर ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.