News

शानका पर प्रथम श्रेणी मैच को बीच में छोड़ ILT20 खेलने के लगे आरोपों की जांच करेगा SLC

शानका ने मेजर लीग टूर्नामेंट में SSC के लिए पहले दो दिन तक खेला और फिर इसके बाद कथित तौर पर उन्होंने 2 फ़रवरी को ILT20 में दुबई कैपिटल्स के लिए खेलने का रुख़ कर लिया

Dasun Shanaka के अनुसार SLC और क्लब दोनों को पता था कि उन्हें वापस जाना होगा  Abu Dhabi T10

श्रीलंका क्रिकेट(SLC) उन आरोपों की जांच करेगा जिसके मुताबिक दासुन शानका ने 2 फ़रवरी को ILT20 में दुबई कैपिटल्स के लिए खेलने के लिए श्रीलंका में एक प्रथम श्रेणी मैच को बीच में ही छोड़ दिया।

Loading ...

शानका के ख़िलाफ़ बोर्ड की चार्जशीट में यह आरोप लगाया गया है कि प्रथम श्रेणी मैच के रेफ़री वेनडेल लैबरू को यह विश्वास दिलाया गया था कि कनकशन के चलते शानका को एक सब्स्टीट्यूट की ज़रूरत है। ऐसा SLC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऐशली डिसील्वा का कहना है जिन्होंने ESPNcricinfo को बताया कि शानका का प्रथम श्रेणी क्लब SSC इस मामले की अपने स्तर पर भी जांच करेगा।

हालांकि शानका ने ESPNcricinfo से कहा था कि डिसील्वा और अन्य लोगों की जानकारी में यह बात पहले से थी कि उन्हें इस मैच को पहले ही छोड़कर जाना होगा। शानका के अनुसार उन्होंने तीन दिवसीय मैच के तीसरे दिन की सुबह आउट होने के बाद मैदान छोड़ दिया था। उनके मुताबिक वह पहले डॉक्टर के पास गए थे क्योंकि सुबह में स्वीप शॉट खेलने के दौरान उनकी गर्दन के नीचे चोट लग गई थी। इसके बाद वह एक अन्य फ़ीज़ियोथेरेपिस्ट द्वारा अनुमति मिलने के बाद शाम में होने वाले ILT20 मैच को खेलने के लिए दुबई के लिए रवाना हो गए थे।

शानका ने कहा, "SLC और क्लब को पता था कि मुझे जाना पड़ेगा। मैं वापस सिर्फ़ इसलिए आया था क्योंकि SSC ने मुझसे यह मैच खेलने का आग्रह किया था। लेकिन मेरी दूसरी टीम को भी मेरी ज़रूरत थी क्योंकि मैंने टूर्नामेंट में दो मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।"

हालांकि SLC के लिए किसी लीग गेम को संदिग्ध परिस्थितियों में बीच में छोड़ देना समस्याजनक है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डिसील्वा ने बताया कि लसित मलिंगा ने भी मुंबई इंडियंस के लिए मैच खेलने के अगले दिन पल्लेकेले में मैच खेला था और कई रिकॉर्ड तोड़े थे लेकिन वह उन दोनों मैच का तब तक हिस्सा बने रहे जब कि उनका नतीजा नहीं आ गया।

हालांकि SSC के लिए खेलते हुए उस मैच में शानका ने एक विकेट लेने के साथ-साथ आउट होने से पहले 87 गेंदों पर 123 रन बनाए थे जिसमें 88 रन बाउंड्री से आए थे। हालांकि उनके आउट होने के बाद SSC की टीम जल्दी सिमट गई और विपक्षी टीम मूर्स स्पोर्टिंग क्लब की दूसरी पारी के दौरान शानका गेंदबाज़ी के लिए उपलब्ध नहीं थे।

इस पूरे घटनाक्रम में एक बात जो स्पष्ट है वो यह है कि उन्होंने उस दिन शाम में दुबई कैपिटल्स के लिए मैच में हिस्सा लिया था और नबंर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 12 गेंदों पर 34 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत उनकी टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ 217 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई थी।

कैपिटल्स ने अंत में ILT20 जीत लिया और उस मैच के बाद शानका ने कैपिटल्स के लिए तीन और मैच खेले और उन्होंने 2 फ़रवरी के बाद SSC के लिए किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लिया है।

Dasun ShanakaSri LankaVipers vs DCInternational League T20

ऐंड्रयू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo के वरिष्ठ लेखक हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।