Features

आंकड़े : मोहसिन और पाटीदार जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए यादगार रहा आईपीएल

प्रति मैच इंपैक्ट के लिहाज़ से मोहसिन ने बटलर को भी पछाड़ दिया

जॉस बटलर ने इस सीज़न में चार शतक और आईपीएल के इतिहास में एक सीज़न में दूसरा सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने। हालांकि इसके बावजूद वह ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो समार्ट्स स्टैट्स द्वारा मापे गए प्रति मैच इंपैक्ट के लिहाज़ से महज़ 26 टी20 मैचों के अनुभव के साथ इस सीज़न में प्रवेश करने वाले एक खिलाड़ी से पिछड़ गए।

Loading ...

मोहसिन ख़ान के लिए इस आईपीएल की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ खेले पहले मुक़ाबले में अपने दो ओवरों में 18 रन ख़र्च करने के बाद उन्हें लगभग एक महीने तक लखनऊ सुपर जायंट्स के एकादश से बाहर बैठना पड़ा। हालांकि लगभग छह मैचों के बाद जब टीम में उनकी वापसी हुई तब वह टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण की रीढ़ बन गए।

 ESPNcricinfo Ltd

24 अप्रैल से लेकर खेले अपने आठ मैचों में मोहसिन ने हर 12.78वें रन पर एक विकेट अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने प्रति ओवर 5.77 की किफ़ायती इकॉनमी से रन ख़र्च किए। इस अवधि में कम से कम 20 ओवर डालने वाले 33 गेंदबाज़ों के पास मोहसिन जितनी अच्छी औसत और किफ़ायती इकॉनमी नहीं है। इस सीज़न में पावरप्ले के दौरान उनकी 5.25 की इकॉनमी से बेहतर इकॉनमी किसी भी अन्य गेंदबाज़ के पास नहीं है। डेथ ओवर में कम से कम आठ ओवर डालने वाले गेंदबाज़ों में मोहसिन की 8.62 की इकॉनमी से बेहतर इकॉनमी सिर्फ़ चार गेंदबाज़ों की रही।

लेकिन एक पल के लिए पारंपरिक आंकड़ों को भूल जाइए। स्मार्ट आंकड़े प्रत्येक फेंकी गई गेंद को मैच के संदर्भ में देखते हैं, और यहीं पर मोहसिन का योगदान और भी अधिक चमकता है। उदाहरण के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ खेले मुक़ाबले में मोहसिन ने अपने चार ओवरों में 16 रन देकर चार विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत और रोवमन पॉवेल जैसे बल्लेबाज़ों को पवेलियन पहुंचाया। एक ऐसा मुक़ाबला जिसमें 9.6 की रन रेट से रन बने, उस मुक़ाबले में मोहसिन ने सिर्फ़ चार रन प्रति ओवर की दर से रन ख़र्च किए। उस मुक़ाबले में मोहसिन ने गेंदबाज़ी इंपैक्ट से 141.01 अंक अर्जित किए जो कि किसी एक मुक़ाबले में अर्जित किए गए गेंदबाज़ी इंपैक्ट अंक के लिहाज़ से सिर्फ़ उमरान मलिक और युज़वेंद्र से ही कम है।

इसी कड़ी में शीर्ष पांच में उनके पास कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ किया गया प्रदर्शन भी है। एक हाई स्कोरिंग और क़रीबी मुक़ाबले में जिसमें दस रन प्रति ओवर की अधिक दर से रन बने, उसमें उन्होंने चार ओवर में सिर्फ़ 20 रन दिए और तीन विकेट भी अपने नाम किए। मोहसिन ने इस प्रदर्शन से 127.37 अंक हासिल किए। नौ मुक़ाबलों में सिर्फ़ दो मुक़ाबले ही ऐसे थे जिसमें उनके इंपैक्ट अंक 35 के नीचे गए। प्रदर्शन में इसी निरंतरता ने उन्हें प्रति मैच औसतन 58.4 इंपैक्ट अंक दिए। जो कि इस सीज़न में किसी भी खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ है।

बटलर ने सीज़न के पहले सात मैचों में बल्ले से असाधारण प्रदर्शन किया और बाद में प्लेऑफ़ के दौरान उन्होंने फ़ॉर्म में वापसी की। जिसके फलस्वरूप इन दस मैचों में प्रति मैच के लिहाज़ से उनका इंपैक्ट अंक 84 के ऊपर रहा। ऐसे कुल पांच मुक़ाबले थे जिनमें उनका बल्लेबाज़ी इंपैक्ट स्कोर 100 के आंकड़े के भी पार चला गया। जबकि अन्य बल्लेबाज़ों को मिलाकर सिर्फ़ 25 बार ही ऐसा हुआ जब उनका इंपैक्ट स्कोर 100 के पार गया।

हालांकि बटलर के पिछड़ने में सबसे बड़ा कारण आईपीएल के मध्य में उनकी फ़ॉर्म में गिरावट रहा। जिन सात मुक़ाबलों में उनका बल्ला नहीं चला, उन मुक़ाबलों में उन्होंने मात्र 138 रन ही बनाए। नतीजतन तीन मुक़ाबलों में उनका इंपैक्ट स्कोर नकारात्मक रहा। इन सात मुक़ाबलों में उनका औसत इंपैक्ट स्कोर 16.4 का रहा। जिसका मतलब है पूरे सीज़न में उनका औसत इंपैक्ट स्कोर 56.2 का रहा, जिस वजह से वह मोहसिन से इस मामले में पिछड़ गए।

इंपैक्ट स्कोर के मामले में सिर्फ़ मोहसिन ही इंपैक्ट स्कोर के लिहाज़ से शीर्ष में जगह बनाने में क़ामयाब नहीं हुए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनकैप्ड खिलाड़ी रजत पाटीदार ने इस मामले में तीसरे पायदान पर अपनी जगह सुनिश्चित की। पाटीदार को बेंगलुरु की टीम में एक रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था लेकिन मौक़ा मिलने पर वह भी मोहसिन की ही तरह अपनी टीम का अहम हिस्सा बन गए। उनके टीम में आने से पहले बेंगलुरु की बैटिंग लाइन अप में विराट कोहली नंबर तीन पर संघर्ष कर रहे थे। कोहलनी ने आठ पारियों में 122 के स्ट्राइक रेट से महज़ 119 रन ही बनाए थे। हालांकि पाटीदार के आते ही नंबर तीन की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई। उन्होंने इस स्थान पर खेली अपनी छह पारियों में 153 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए। इसी दौरान उन्होंने एलिमिनेटर के अहम मुक़ाबले में लखनऊ के ख़िलाफ़ शतकीय पारी भी खेली। प्रति मैच इंपैक्ट के लिहाज़ से पाटीदार के बाद आंद्रे रसल, लियम लिविंगस्टन और उमेश यादव का स्थान आता है।

 ESPNcricinfo Ltd

आईपीएल के अनकैप्ड सितारे

आईपीएल 2022 का सीज़न पहला सीज़न था जिसमें किसी अनकैप्ड खिलाड़ी ने इंपैक्ट रेटिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। मोहसिन ख़ान की 58.4 की रेटिंग अब तक के आईपीएल में किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा अर्जित की गई सबसे अधिक रेटिंग है। इतना ही नहीं आईपीएल के इतिहास में ऐसा अब तक सिर्फ़ चार बार ही हुआ है जब किसी अनकैप्ड खिलाड़ी ने 50 से अधिक रेटिंग अर्जित की हो, जिनमें दो खिलाड़ियों ने तो 2022 के ही सीज़न में अर्जित किए।

 ESPNcricinfo Ltd

आईपीएल के पहले सीज़न में अनकैप्ड खिलाड़ी शॉन मार्श ने इंपैक्ट स्कोर के लिहाज़ से पहला स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने 139 के स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाकर 57.9 की रेटिंग हासिल की थी जो कि मोहसिन की 58.4 की रेटिंग के मुक़ाबले थोड़ा ही कम है।

2019 में श्रेयस गोपाल ने 20 विकेट लेकर कुछ इसी तरह से प्रभावित किया था। वह उस सीज़न सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान पर थे। श्रेयस ने उस सीज़न में कोहली और एबी डिविलियर्स को दो-दो बार अपना शिकार बनाया था। उस सीज़न में खेले कुल 14 मुक़ाबलों में से आठ मुक़ाबलों में उन्होंने 40 से अधिक इंपैक्ट स्कोर हासिल किए थे।

 ESPNcricinfo Ltd
Jos ButtlerMohsin KhanRajat PatidarShreyas Gopal

एस राजेश ESPNcricinfo में स्टैट्स एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में एडिटोरियल फ़्रीलांसर नवनीत झा ने किया है।