News

'हमने अंत में सही अनुमान लगाया' - भारत के साथ सेमीफ़ाइनल में सामना होने पर बोले स्मिथ

ऑस्‍ट्रेलिया दुबई पहुंच गई यह नहीं जानते हुए भी कि या तो उन्‍हें दुबई में रूकना होगा या दूसरे सेमीफ़ाइनल के लिए लाहौर जाना होगा

जल्‍दी दुबई पहुंचना ऑस्‍ट्रेलिया के हक़ में गया  ICC/Getty Images

सबसे अहम चीज़ यह है कि गॉल्‍फ़ खेली गई।

Loading ...

ऑस्ट्रेलिया यह नहीं जानते हुए दुबई पहुंचा था कि वे दुबई में रहेंगे या चैंपियंस ट्रॉफ़ी के दूसरे सेमीफ़ाइनल के लिए लाहौर जाएंगे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने यहां हर मौके़ का फ़ायदा उठाया।

इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अतिरिक्त समय ने ऑस्ट्रेलिया को दुबई में प्रशिक्षण लेने की अनुमति दी। भले ही वह मुख्य स्टेडियम के बजाय पास के ICC एकेडमी में हो, जो अनिवार्य रूप से पिछले दो दिनों में सेंटर-विकेट अभ्यास सत्र की मेज़बानी के लिए बहुत व्यस्त रहा है।

ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीवन स्मिथ ने कहा, "हमने अंत में सही अनुमान लगाया।" साउथ अफ़्रीका भी दुबई आ चुका था और उसे लाहौर वापस जाना था। तो हां, यहां रहना और कुछ दिनों की तैयारी करना सही है। मुझे लगता है कि अगर हम रुकते और कल रात के नतीज़े का इंतजार करते, तो हमें आज यहां उड़ान भरनी होती और कल खेलना होता।"

एकेडमी में अभ्‍यास करने से हमें पिच पर प्रशिक्षण लेने या परिस्‍थि‍तियों से सामंजस्‍य बैठाने का मौक़ा नहीं मिला और अगर हमें वापस जाना होता, तो हम न्यूज़ीलैंड के समान विमान में सवार होते और खेलने से पहले वहां एक दिन बिताते। इसलिए यह व्यवस्था हमारे लिए समझ में आई।"

टीमों की कुछ शिकायतें उन सुरक्षा उपायों के बारे में हैं जिनका उन्हें पाकिस्तान में पालन करना पड़ता है।

स्मिथ ने कहा, "हमें थोड़ा रीसेट करना पड़ा और पाकिस्तान में सुरक्षा और सामान के साथ काफ़ी सख्‍़त माहौल के बाहर कुछ दिन बिताने का मौका मिला।" उन्होंने कहा, "यहां आराम करने के लिए कुछ दिन बिताना अच्छा रहा। कुछ लोगों ने कुछ गॉल्फ़ खेला है और इधर-उधर घूमे हैं और ऐसी ही कुछ चीज़ें की हैं। तो हां, अब हम कल के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं और उसका इंतज़ार कर रहे हैं।"

Steven SmithIndiaAustraliaAustralia vs IndiaICC Champions Trophy

ऐंडृयू फ़ि‍डेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo में सीनियर लेखक हैं।