News

WMPL में मांधना होंगी आइकॉन प्लेयर

विमेंस महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 24 जून से शुरु होगा

यह चार टीमों का टूर्नामेंट होगा  BCCI

विमेंस महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के पहले सीज़न के लिए स्मृति मांधना को आइकॉन प्लेयर घोषित किया गया है। चार टीमों का यह टूर्नामेंट 24 जून से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, गहुंजे में शुरु होगा। इस टूर्नामेंट में चार टीमें हिस्सा लेंगे।

Loading ...

MCA ने कहा कि वह महिलाओं के लिए लीग शुरू करने वाला पहला एसोसिएशन बनेगा। मांधना के अलावा देविका वैद्य, अनुजा पाटिल, किरण नवगिरे और श्रद्धा पोखारकर को भी आइकॉन प्लेयर बनाया गया है।

टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 20 लाख जबकि रनर अप रहने वाली टीम को 10 लाख की राशि दी जाएगी। टीमों के लिए नीलामी 27 अप्रैल को होगी जबकि खिलाड़ियों की बोली 11 मई को लगाई जाएगी।

हाल ही में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने महिलाओं के लिए बंगाल प्रो टी20 टूर्नामेंट का ऐलान किया है, जो जून महीने में खेला जाएगा।

Smriti MandhanaIndia Women