News

शतक लगाकर T20I के अपने सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंची मांधना

मांधना बल्लेबाज़ी तो दीप्ति गेंदबाज़ी में तीसरे स्थान पर हैं

Mandhana: The girls were really hard on me about the century

Mandhana: The girls were really hard on me about the century

After scoring 112 off 62 balls against England, India batter reveals how her team-mates were pushing her to score a big one

वनडे की नंबर एक बल्लेबाज़ स्मृति मांधना को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 62 गेंदों पर 112 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने का फ़ायदा हुआ है और वह T20I रैंकिंग में तालिया मक्ग्रा को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर आ गई हैं।

Loading ...

मांधना का यह पहला T20I शतक था, जो उनके 149वें मैच में आया। इससे वह T20I करियर के अपने सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक (771) पर पहुंच गईं। नंबर 2 पर काबिज़ हेली मैथ्यूज़ उनसे सिर्फ तीन अंक आगे हैं और मंगलवार को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे T20I में मांधना उन्हें पीछे भी छोड़ सकती हैं। हालांकि शीर्ष पर मौजूद बेथ मूनी 794 अंकों के साथ उनसे अभी काफ़ी आगे हैं।

अक्तूबर 2024 के बाद पहली बार T20I खेल रहीं शेफ़ाली वर्मा ने पहले मैच में 22 गेंदों में 20 रन बनाए, लेकिन फिर भी वह एक स्थान ऊपर चढ़ कर 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

हरलीन देओल ने भी रैंकिंग में वापसी की है और वह 86वें स्थान पर हैं। उन्होंने इस मैच में 23 गेंदों में 43 रन की पारी खेली थी। देओल ने पिछला अपना T20I जुलाई 2023 में खेला था और इसके बाद वह रैंकिंग से बाहर हो गई थीं।

भारत की दीप्ति शर्मा 735 अंकों के साथ गेंदबाज़ी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं और सीरीज़ में एक-दो अच्छे प्रदर्शन के साथ शीर्ष पर भी पहुंच सकती हैं।

Smriti MandhanaShafali VermaHarleen DeolDeepti SharmaIndia WomenEngland WomenEnglandIND Women vs ENG WomenIndia Women tour of England