News

टी20 विश्वकप से बाहर हुए पाक बल्लेबाज़ मक़सूद की जगह शोएब मलिक हुए शामिल

राष्ट्रीय टी20 प्रतियोगिता के दौरान छ:अक्टूबर को सोहेब चोटिल हुए थे

राष्ट्रीय टी20 प्रतियोगिता के दौरान छ:अक्टूबर को सोहेब चोटिल हुए थे  Getty Images

पाकिस्तान के मध्यक्रम बल्लेबाज़ सोहेब मक़सूद आगामी टी20 विश्वकप के लिए पाकिस्तानी दल से बाहर हो गए हैं। उन्हें राष्ट्रीय टी20 प्रतियोगिता के दौरान छ: अक्टूबर को पीठ में चोट आई थी, जिसके बाद उनका एमआरआई स्कैन भी हुआ और फिर उन्हें बाहर होना पड़ा। उनकी जगह अब अनुभवी बल्लेबाज़ शोएब मलिक को शामिल किया गया है।

Loading ...

लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में हुए मैच के दौरान उन्हें चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी और रिहैबिलिटेशन से गुज़रने को कहा गया था। लेकिन एमआरआई रिपोर्ट ने ये साफ़ किया कि उनकी चोट विश्वकप से पहले सही नहीं होने वाली।

इससे पहले जब उनके बाहर होने की ख़बर आई थी तो उनके रिप्‍लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई थी। पाकिस्तान अपने अभियान का आग़ाज़ 24 अक्टूबर को दुबई में भारत के ख़िलाफ़ करेगा।

Sohaib MaqsoodPakistanICC Men's T20 World Cup

उमर फ़ारूक़ ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।