साउथ अफ़्रीकी सीमित ओवर टीम में डेवाल्ड ब्रेविस को बुलावा
चोट से बाहर चल रहे केशव महाराज की भी वनडे और टी20 टीमों में वापसी

साउथ अफ़्रीका के युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीमित ओवर सीरीज़ के लिए बुलावा आया है। 20 साल का यह बल्लेबाज़ पिछले साल हुए अंडर-19 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज़ था। वह आईपीएल, सीपीएल और एमएलसी जैसे फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट में सीनियर लेवल पर भी खेलकर अपनी धाक जमा चुके हैं। यह पहली बार है, जब उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए चुना गया है।
उन्हें वनडे और टी20 दोनों टीमों के लिए चुना गया है, जो अक्तूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले साउथ अफ़्रीका का आख़िरी टूर्नामेंट है। साउथ अफ़्रीका के कोच रॉब वॉल्टर ने पुष्टि की कि ब्रेविस ओपनिंग में नहीं बल्कि मध्य क्रम में खेलेंगे। इसके अलावा चोट से जूझ रहे केशव महाराज की भी टीम में वापसी हुई है और वह भी वनडे और टी20 दोनों टीमों में हैं। उन्हें मार्च में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट मैचों के दौरान चोट लगी थी।
5 सितंबर को साउथ अफ़्रीका विश्व कप की शुरुआती टीम की घोषणा भी कर सकता है, हालांकि उसमें 27 सितंबर तक बदलाव भी संभावित होगा। महाराज के अलावा तबरेज़ शम्सी भी अंतिम 15 में शामिल होने के दावेदार हैं।
पूरी टीम इस प्रकार है-
फ़िरदौस मूंडा ESPNcricinfo की साउथ अफ़्रीकी संवाददाता हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.