साउथ अफ़्रीका के वॉर्म अप मैचों का हिस्सा नहीं होंगे तेम्बा बवूमा
पारिवारिक कारणों से साउथ अफ़्रीकी कप्तान को वापस घर जाना पड़ा है

साउथ अफ़्रीका के कप्तान तेम्बा बवूमा अपनी टीम के दोनों विश्व कप अभ्यास मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। पारिवारिक कारणों से उन्हें अपने घर वापस जाना पड़ रहा है। साउथ अफ़्रीका की टीम 29 सितंबर और दो अक्तूबर को तिरुवनंतपुरम में अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के साथ मैच खेलेगी। बवूमा के अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व ऐडन मारक्रम करेंगे। साथ ही रेज़ा हेंड्रिक्स क्विंटन डिकॉक के साथ ओपन कर सकते हैं।
हालांकि इस बात की पूरी उम्मीद है कि सात अक्तूबर को दिल्ली में श्रीलंका के ख़िलाफ़ होने वाले साउथ अफ़्रीका शुरुआती मैच के लिए बवूमा के टीम में फिर से टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
साउथ अफ़्रीका पहले से ही तेज़ गेंदबाज़ अनरिख़ नॉर्ख़िए और सिसंडा मगाला के बिना खेल रहा है। दोनों खिलाड़ी चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। नॉर्ख़िए की पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर का संदेह है, जबकि मगाला को बाएं घुटने में चोट लगी है।
इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले वनडे में नाबाद 114 रनों की पारी खेलने के बाद, बवूमा को हैमस्ट्रिंग की समस्या का सामना करना पड़ा था, लेकिन वह अगले दो मैच खेलने के लिए फ़िट थे। इसके बाद उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और एहतियात के तौर पर उन्हें चौथे वनडे से आराम दिया गया था।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.