साउथ अफ़्रीका में नहीं देखा जा सकेगा आईपीएल
आईपीएल के 16 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा

ऐसा पहली बार होगा, जब साउथ अफ़्रीका में आईपीएल का ब्रॉडकास्ट प्रसारण नहीं होगा। ब्रॉडकास्टर 'सुपरस्पोर्ट' ने इस बात की पुष्टि की है। इससे पहले 2008 से आईपीएल के सभी 15 संस्करणों का प्रसारण सुपरस्पोर्ट ने ही किया था, लेकिन पिछले साल जून में वे वायकॉम 18 से सब-सहारा अफ़्रीकी प्रसारण अधिकार हार गए थे।
वायकॉम 18 के पास ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड में भी प्रसारण अधिकार हैं। हालांकि इन सभी देशों में वायकॉम 18 की उपस्थिति नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के ब्रॉडकास्टर्स ने वायकॉम 18 से करार कर अपने देशों में आईपीएल के प्रसारण को सुनिश्चित किया है। वहीं साउथ अफ़्रीका में सुपरस्पोर्ट ऐसा नहीं कर पाया।
इस साल आईपीएल में 15 साउथ अफ़्रीकी क्रिकेटर भाग ले रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को छोड़कर सभी नौ टीमों में कम से कम एक साउथ अफ़्रीकी क्रिकेटर ज़रूर हैं।
फ़िरदौस मूंडा ESPNcricinfo की साउथ अफ़्रीकी संवाददाता हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.