T20 महिला विश्व कप: साउथ अफ़्रीकी दल में 18 साल की लेग स्पिनर सेशनी नायुडू
लॉरा वुलफ़ॉर्ट की टीम में 20 साल की तेज़ गेंदबाज़ अयांडा हुलबी को भी जगह

साउथ अफ़्रीका ने 18 साल के अनकैप्ड लेग स्पिनर सेशनी नायुडू और 20 साल की तेज़ गेंदबाज़ अयांडा हुलबी को UAE में होने वाले महिला T20 विश्व कप के लिए टीम में जगह दी है। ये दोनों खिलाड़ी पिछले साल साउथ अफ़्रीका में हुए अंडर-19 महिला विश्व कप टीम का हिस्सा थीं।
बाक़ी की टीम लगभग वही है, जो पिछले साल के T20 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंची थी। लारा गुडॉल, मसाबा क्लास और डेल्मी टकर उस टीम से नहीं हैं, वहीं शबनिम इस्माइल ने संन्यास ले लिया है।
इस दल की कप्तान लॉरा वुलफ़ॉर्ट हैं, जबकि अनुभवी ऑलराउंडर मारीज़ान काप, सलामी बल्लेबाज़ तेज़मिन ब्रिट्स और तेज़ गेंदबाज़ आयोबांगा ख़ाका भी इस टीम में जगह बनाने में सफल हुई हैं। नडीन डी क्लर्क चोट से उबर रही हैं और उन्हें भी टीम में जगह दी गई है। उनके टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फ़िट होने की संभावना है।
UAE जाने से पहले यह टीम पाकिस्तान में तीन मैचों की सीरीज़ खेलेगी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.