News

एशिया कप : श्रीलंकाई दल में बिनुरा फ़र्नांडो और प्रमोद मदुशन की वापसी

कुसल परेरा भी दो साल बाद वनडे टीम में दिखेंगे

बिनुरा फ़र्नांडो की वापसी हुई है  AFP/Getty Images

श्रीलंका ने एशिया कप शुरू होने से ठीक एक दिन पहले एशिया कप दल की घोषणा की। टीम में तेज़ गेंदबाज़ों बिनुरा फ़र्नांडो और प्रमोद मदुशन की वापसी हुई है, वहीं लेग स्पिन ऑलराउंडर दुशन हेमंता भी टीम में आए हैं।

Loading ...

कुसल परेरा भी दो साल बाद टीम में आए हैं। उन्हें पिछले सप्ताह ही कोरोना हुआ था, लेकिन अब वह इससे उबर रहे हैं। पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही वह टीम में शामिल होंगे।

चोट की वजह से श्रीलंका के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ दुश्मंता चमीरा, दिलशान मदुशंका और लाहिरू कुमारा टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। वहीं उनके प्रमुख स्पिन ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा भी फ़िलहाल चोटिल हैं।

 ESPNcricinfo Ltd
Binura FernandoPramod MadushanDushan HemanthaKusal PereraSri LankaAsia Cup

ऐंड्रयू फ़ि़डेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo के श्रीलंका संवाददाता हैं @afidelf