वनडे टीम से बाहर हुए पूर्व श्रीलंकाई कप्तान दसून शानका
उन्हें पिछले महीने ही ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ सीरीज़ से पहले कप्तानी से हटाया गया था

श्रीलंका ने अपने पूर्व कप्तान दसून शानका को वनडे टीम से बाहर कर दिया है। उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए 16-सदस्यीय दल में जगह नहीं दी गई है। शानका उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो पिछले महीने हुई ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ का हिस्सा थे, लेकिन अब टीम से बाहर हैं।
उनके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज़ नुवानिदु फ़र्नांडो और लेग स्पिनर जेफ़्री वैंडरसे भी टीम से बाहर हैं और उनकी जगह ऑलराउंडर चमिका करूणारत्ने और सलामी बल्लेबाज़ शेवोन डैनियल टीम में आए हैं।
शानका का फ़ॉर्म पिछले कुछ समय से ख़राब चल रहा है और उन्होंने जनवरी 2023 से अब तक 21 वनडे पारियों में सिर्फ़ एक अर्धशतक लगाए हैं और उनका औसत भी सिर्फ़ 12.25 का है। उन्हें पिछले महीने ही ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ सीरीज़ से पहले कप्तानी से हटाया गया था, हालांकि वह अंतिम एकादश में बने हुए थे। पहले दो वनडे में उन्होंने सिर्फ़ 8 और 7 के स्कोर बनाए और तीसरे वनडे से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
उनकी जगह पर टीम में आए करूणारत्ने ने विश्व कप के दौरान नवंबर में अंतिम बार श्रीलंका के लिए वनडे मैच खेला था। शानका की तरह वह बल्लेबाज़ी नहीं बल्कि गेंदबाज़ी ऑलराउंडर हैं और सफ़ेद गेंद से बल्लेबाज़ों को चकमा देने में माहिर हैं।
वहीं फ़र्नांडो को ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ सीरीज़ में एक भी मौक़ा नहीं मिला था और वह बिना खेले ही बाहर होने से निराश होंगे। वेंडरसे ने दो मैच खेलते हुए सिर्फ़ एक पारी में गेंदबाज़ी की थी, जिसमें उन्होंने दो विकेट भी लिए थे, लेकिन वह भी टीम में बाहर हैं।
कुसल मेंडिस टीम के कप्तान बने हुए हैं। उनके पास पथुम निसंका, अविष्का फ़र्नांडो, सदीरा समराविक्रमा और चरित असलंका जैसे बल्लेबाज़ हैं। स्पिन गेंदबाज़ी में उनके पास वनिंदु हसरंगा, अकिला धनंजय, दुनिथ वेलाल्गे व महीश थीक्षणा और तेज़ गेंदबाज़ी में दुश्मांता चमीरा, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन और करूणारत्ने हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.