श्रीलंका और आयरलैंड 2024 महिला टी20 विश्व कप में सीधे क्वालीफ़ाई करने में विफल रहे
दोनों टीमों को इस साल के अंत में क्वालीफ़ाइंग टूर्नामेंट खेलना पड़ेगा

ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड, भारत, न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ की महिला टीमें हाल ही में समाप्त हुई 2023 टी20 विश्व कप में अपने ग्रुप में शीर्ष तीन में रहने के कारण 2024 में होने वाली टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफ़ाई कर गई हैं। मेज़बान होने के आधार पर बांग्लादेश अगले साल के संस्करण में भी शामिल होगा, जबकि पाकिस्तान भी 27 फ़रवरी तक सातवें रैंकिंग की टीम होने के कारण क्वालीफ़ाई कर जाएगा।
इसका मतलब है कि श्रीलंका (आठवें स्थान पर) और आयरलैंड (दसवें स्थान पर) 2023 टी20 विश्व कप खेलने वाली टीमों में से वह टीमें हैं, जिन्होंने अगले संस्करण के लिए सीधे क्वालीफ़ाई नहीं किया है। वे इस साल के अंत में एक क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट में भाग लेंगे, जिसमें से शीर्ष दो टीमें बांग्लादेश में होने वाली टी20 विश्व कप के लिए क्वालाफ़ीई करेंगी।
श्रीलंका की टीम ने टूर्नामेंट में दो मैच जीते और ग्रुप 1 में चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही। आयरलैंड ने अपने चार मैचों में से कोई भी मैच नहीं जीता और ग्रुप 2 में आख़िरी स्थान पर रहा। आयरलैंड ने पिछले साल सितंबर में क्वालीफ़ाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने ज़िम्बाब्वे को चार रन से हराकर 2023 विश्व कप में अपना जगह बनाया था।
2024 के टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में भले ही सिर्फ़ 10 टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन आईसीसी ने पुष्टि की है कि 2026, 2028 और 2030 के संस्करणों में यह 12 टीमों का टूर्नामेंट होगा। साथ ही 2027 में आईसीसी महिला टी20 चैंपियंस ट्रॉफ़ी का भी आयोजन होगा। उसमें छह टीमें शामिल होंगी। उस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका में होगा लेकिन यह इस बात पर निर्भर है कि श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए क्वालीफ़ाई कर ले।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.