श्रीलंकाई बल्लेबाज़ लाहिरू थिरिमाना का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
उन्होंने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट, 127 वनडे और 26 टी20आई खेले

श्रीलंकाई बल्लेबाज़ लाहिरू थिरिमाना(33) ने अपने 13 साल के लंबे अंतर्राष्ट्रीय करियर से संन्यास ले लिया है। 2010 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट, 127 वनडे और 26 टी20आई खेले। वह दो वनडे विश्व कप और तीन टी20 विश्व कप का हिस्सा थे। जब श्रीलंकाई टीम ने 2014 में टी20 विश्व कप जीता था, तब वह टीम के अहम बल्लेबाज़ थे। उन्होंने अपना आख़िरी टेस्ट मैच मार्च 2022 में बेंगलुरु में भारत के ख़िलाफ़ खेला था।
सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मैं इस खेल का सम्मान करता हूं और मैंने इसे पूरी ईमानदारी से खेला है। यह मेरे लिए एक कठिन निर्णय था, लेकिन कई कारणों से मुझे संन्यास लेना पड़ा। मैं इस मौक़े पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी), अपने सभी कोचों, टीम के साथियों, फ़िजियो, ट्रेनर और एनालिस्ट का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।"
थिरिमाना पिछले दो सालों से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे थे, लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट वह अब भी श्रीलंका के लिए खेल रहे थे। वह पिछले कुछ सालों से टेस्ट चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। बाद में श्रीलंका शीर्ष क्रम में उनकी जगह निशान मदुश्का और पथुम निशंका जैसे युवा खिलाड़ियों ने ले ली।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.