चोट के कारण तीसरे टी20 से बाहर हुए मिचेल मार्श
दो हफ़्तों तक रहेंगे मैदान से दूर

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श पिंडली की चोट के कारण श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। वह क़रीब दो हफ़्तों के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे, जिसका मतलब है कि वह पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के भी अधिकतर हिस्से में नहीं खेल सकेंगे। हालांकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले उनके फ़िट हो जाने की पूरी उम्मीद है।
मार्श को यह चोट बुधवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे टी20 मैच में लगी थी। तीसरे टी20 मैच में उनकी जगह जॉश इंग्लिस लेंगे।
मार्श ने पिछले साल जुलाई से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। हालांकि उनके पास ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस और कैमरून ग्रीन जैसे ऑलराउंड विकल्प पहले से मौजूद हैं। ग्रीन ने श्रीलंका ए के ख़िलाफ़ मैच में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेलते हुए शानदार शतक लगाया है। हालांकि उन्होंने इस दौरान कोई गेंदबाज़ी नहीं की।
ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.