News

आंकड़े: श्रीलंकाई स्पिनरों के रिकॉर्ड प्रदर्शन से टूटा 27 साल का रिकॉर्ड

यह पहली बार था, जब भारतीय टीम किसी सीरीज़ के हर मैच में ऑलआउट हुई हो

जीत के बाद श्रीलंका के कोच जयसूर्या और कप्तान असलंका  Associated Press

श्रीलंका ने भारत के ख़िलाफ़ तीसरा वनडे 110 रनों से जीतकर सीरीज़ 2-0 से जीत लिया और 27 साल के इंतज़ार को समाप्त किया। श्रीलंका के लिए इस जीत के हीरो अविष्का फ़र्नांडो (96) और दुनित वेल्लालगे (5 विकेट) रहें। इस मैच से जुड़े कुछ प्रमुख आंकड़े और रिकॉर्ड्स-

Loading ...

13 इससे पहले भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ लगातार 13 वनडे सीरीज़ जीता था, जो कि संयुक्त रूप से दूसरा सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड था। रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है, जिन्होंने ज़िम्बाब्वे को लगातार 14 वनडे सीरीज़ में हराया है। भारत ने वेस्टइंडीज़ को भी लगातार 13 वनडे सीरीज़ में हराया है और वह पाकिस्तान के 14 सीरीज़ जीत के रिकॉर्ड को अब भी तोड़ सकता है।

27 श्रीलंका के स्पिनर्स ने इस सीरीज़ में भारत के ख़िलाफ़ 27 विकेट लिए, जो कि चार या उससे कम मैचों की सीरीज़ में विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेशी स्पिनरों के नाम था, जब उन्होंने न्यूज़ीलैंड और ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ चार मैचों की सीरीज़ में प्रत्येक में 26-26 विकेट लिए थे। तीन मैचों की सीरीज़ की विशेष तौर पर बात की जाए तो यह रिकॉर्ड पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के नाम था, जिन्होंने क्रमशः बांग्लादेश और पापुआ न्यू गिनी के ख़िलाफ़ 21-21 विकेट लिए थे।

1 दुनित वेल्लालगे भारत के ख़िलाफ़ एक से अधिक पंजा (5-विकेट हॉल) झटकने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। हालांकि पांच तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली (4), आक़िब जावेद (3), मुस्तफ़िज़ुर रहमान (3), मर्वन ढिल्लन (2) और मिचेल स्टार्क (2) ऐसा पहले भी कर चुके हैं।

10 ऐसा 10वीं बार हुआ जब तीन या उससे अधिक मैचों की वनडे सीरीज़ में भारत एक भी मैच नहीं जीता। इससे पहले 2022 में ऐसा आख़िरी बार हुआ था, जब साउथ अफ़्रीका ने भारत को उनके घर में ही 3-0 से हराया था।

 Getty Images

43 तीन मैचों की इस सीरीज़ में भारत (16) और श्रीलंका (27) के स्पिनरों ने मिलाकर कुल 43 विकेट लिए। चार या उससे कम मैचों की सीरीज़ में यह विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश-ज़िम्बाब्वे सीरीज़ (2010) के नाम था, जब दोनों टीमों के स्पिनरों ने मिलकर चार मैचों की सीरीज़ में 40 विकेट लिए थे। तीन मैचों की सीरीज़ में यह रिकॉर्ड 36 विकेट का है, जो बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 2011 की सीरीज़ के दौरान हुआ था।

1 यह पहली बार था, जब भारतीय टीम किसी सीरीज़ के हर मैच में ऑलआउट हुई हो। यह 2015 से पहला मौक़ा था, जब भारतीय टीम लगातार तीन वनडे में ऑलआउट हुई हो।

8 यह श्रीलंका की घर पर लगातार 8वीं सीरीज़ जीत है। इससे पहले 2021 में भारत ने उन्हें 2-1 से हराया था। उन्होंने इस साल घर पर खेले गए एक भी वनडे मैच नहीं गंवाए हैं।

2 यह सिर्फ़ दूसरा मौक़ा था, जब किसी भारतीय बल्लेबाज़ ने एक सीरीज़ में दो अर्धशतक लगाए और उनकी टीम के अन्य सदस्य ऐसा एक बार भी नहीं कर सकें। रोहित शर्मा के नाम पहले दो वनडे में अर्धशतक थे, इसके बाद भारत के लिए सर्वोच्च स्कोर अक्षर पटेल का 44 रन था। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 2012-13 के सीरीज़ में एमएस धोनी के नाम एक शतक और एक अर्धशतक था, जबकि भारत का अगला सर्वोच्च स्कोर 43 रन था।

Sri LankaIndiaSri Lanka vs IndiaIndia tour of Sri Lanka

Sampath Bandarupalli is a statistician at ESPNcricinfo