हेली मैथ्यूज़ की बॉसगिरी के चलते रिकॉर्ड 425 रन बने, टूटे कई और कीर्तिमान
मैथ्यूज़ के नाम अब महिला टी20आई में लगातार सात प्लेयर ऑफ़ द मैच ख़िताब हैं, जानिए क्यों

213: वेस्टइंडीज़ ने नॉर्थ सिडनी ओवल में खेले गए मुक़ाबले में 213 रनों के लक्ष्य को हासिल किया, जो महिला टी20आई क्रिकेट में सबसे बड़ा सफल चेज़ है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था, जिन्होंने 2018 के त्रिकोणीय श्रृंखला में मुंबई में भारत के विरुद्ध 199 का टारगेट हासिल किया था। वेस्टइंडीज़ की टीम किसी महिला टी20आई में दूसरी बल्लेबाज़ी करते हुई 200 रन बनाने वाली पहली टीम बनी।
425: इस मैच में कुल 425 रन बने। यह महिला टी20आई इतिहास में पहला ऐसा मैच है जिसमें 400 से ज़्यादा रन बने हो। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2018 में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में 397 रन था।
213/3: वेस्टइंडीज़ ने इस मैच में पहली बार किसी महिला टी20आई में 200 से अधिक रन बनाया है। इसके अलावा यह महिला टी20आई क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ किसी टीम द्वारा 200 से अधिक रन बनाने का भी पहला अवसर है।
132: हेली मैथ्यूज़ की 132 रनों की पारी अब वेस्टइंडीज़ के लिए महिला टी20आई में सर्वाधिक निजी स्कोर के लिए भी नया रिकॉर्ड है। उन्होंने 2010 टी20 विश्व कप में डिआंड्रा डॉटिन के 112 के रिकॉर्ड को तोड़ा। साथ ही यह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी है।
1: मैथ्यूज़ ने अब किसी महिला टी20आई चेज़ में भी एक पारी में सर्वाधिक रन बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के डैनी वायट (124) के नाम 2018 में भारत के ख़िलाफ़ था। कुल मिलकर मैथ्यूज़ की 132 की पारी महिला टी20आई इतिहास में छठा सबसे बड़ा स्कोर है।
1: मैथ्यूज़ से पहले केवल एक ही खिलाड़ी ने एक ही महिला टी20आई मैच में शतक जड़ते हुए तीन विकेट अपने नाम किया है। 2022 में बहरीन की दीपिका रसांगिका ने सऊदी अरब के विरुद्ध 161 नाबाद बनाने के बाद तीन विकेट भी निकाले थे।
7: मैथ्यूज़ ने महिला टी20आई मैचों में सात लगातार प्लेयर ऑफ़ द मैच ख़िताब अपने नाम कर लिए हैं। इन सात मैचों में उन्होंने 90.40 की औसत और 138.22 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए हैं और 10.60 की गेंदबाज़ी औसत से 15 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
174: मैथ्यूज़ और स्टेफ़ानी टेलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी बनी, जो वेस्टइंडीज़ के लिए किसी भी विकेट के लिए महिला टी20आई में सर्वश्रेष्ठ है। यह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भी 150 से ज़्यादा की पहली साझेदारी है।
1: ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपने पिछले 14 मुक़ाबलों में वेस्टइंडीज़ केवल एक ही मैच जीता था। यह इकलौती जीत 2016 टी20 विश्व कप में आया था। कुल मिलकर अब वेस्टइंडीज़ से सभी प्रारूपों को जोड़कर ऑस्ट्रेलिया से 32 में तीन मैच जीते हैं और 27 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
18:ऑस्ट्रेलिया की पारी में फ़ीबी लिचफ़ील्ड ने अपने अर्धशतक को पूरा करने में केवल 18 गेंद लगाए। यह महिला टी20आई में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ अर्धशतक है। न्यूज़ीलैंड की सूज़ी बेट्स ने 2015 में भारत के ख़िलाफ़ भी इतने ही गेंद लगाए थे।
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशन हैं, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.