आंकड़े : ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका में दुलर्भ जीत पर स्मिथ और लायन का कमाल
एशिया में सफलता के मामले में कप्तान स्मिथ ने पोंटिंग को भी पीछे छोड़ा

4 - ऑस्ट्रेलिया ने एशिया में चौथी बार क्लीन स्वीप किया। इससे पहले उन्होंने 2006 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ऐसा किया था।
5 - यह गॉल में ऑस्ट्रेलिया की पांचवीं टेस्ट जीत है, जो किसी भी विदेशी टीम की श्रीलंका में एक मैदान पर सर्वाधिक जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, जिनके नाम गॉल में चार जीत हैं। यह 2011 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका में पहली सीरीज़ जीत है।
33 - ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दो WTC चक्र में 33 टेस्ट मैच जीते हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड की 32 जीत को पीछे छोड़ा।
3 - ऑस्ट्रेलिया ने गॉल का दूसरा टेस्ट मैच रविवार को नौ विकेट से जीता। यह सिर्फ़ तीसरा मौक़ा है, जब किसी विदेशी टीम ने श्रीलंका में कोई मैच नौ या उससे अधिक विकेट से जीता हो। पिछली बार 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने ही ऐसा किया था। तब भी श्रीलंका की नौ विकेट से हार हुई थी।
5 - कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम अब एशिया में सर्वाधिक पांच टेस्ट जीत हो गए हैं और उन्होंने इस मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी की।
24 - स्मिथ के नाम अब जीते हुए मैचों में 24 टेस्ट शतक हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में डॉन ब्रैडमेन और मैथ्यू हेडन (23-23 शतक) को पछाड़ा। इस मामले में सिर्फ़ पोंटिंग (30 शतक) और जो रूट व स्टीव वॉ (25-25 शतक) ही स्मिथ से अब आगे हैं। 200 - स्मिथ के नाम अब 200 टेस्ट कैच भी हो गए हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक है। स्मिथ ने इस मामले में जॉक कालिस (200) की बराबरी की और वह अब राहुल द्रविड़ (210), रूट (207) और महेला जयावर्दना (205) से ही पीछे हैं।
553 - गॉल में सात विकेट लेकर नेथन लायन ने 550 टेस्ट विकेटों का आंकड़ा पार किया और वह शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मक्ग्रा (563) के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ़ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ बन गए हैं। एशिया में भी लायन के नाम 150 विकेट हो गए हैं, जो कि किसी गैर-एशियाई क्रिकेटर के लिए सर्वाधिक है।
नमूह शाह ESPNcricinfo में स्टैट्स विश्लेषक हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.