Features

टी विश्व कप का लेखा-जोखा, टॉस और स्पिन का रहा बोलबाला

बल्लेबाज़ों के लिए थोड़ा मुश्किल रहा यह टूर्नामेंट

विश्व कप के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम  Getty Images

टी20 विश्व कप समाप्त हुआ, लेकिन अपने साथ कई दिलचस्प आंकड़ों और ट्रेंड्स को छोड़ गया। आइए डालते हैं इन पर एक नज़र

Loading ...

टॉस जीतो, मैच जीतो

इस टूर्नामेंट में सफल होने का एकमात्र मंत्र रहा- टॉस जीतो, मैच जीतो। कुल 45 में से 30 मैच (लगभग 67%) उन टीमों ने जीते, जिन्होंने टॉस भी जीता। यह किसी भी टी20 विश्व कप में रिकॉर्ड है। 2016 में यह रिकॉर्ड लगभग 63% था, जब 33 में से 21 मैच टॉस जीतने वाली टीम ने जीता था।

इसके अलावा इस टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फ़ायदा मिला। 81% टीमों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए यह टूर्नामेंट जीता। 2014 में बांग्लादेश में हुए टी20 विश्व कप में यह रिकॉर्ड 60% था, जब लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 35 में से 21 मैच जीते थे।

स्पिन बना विजेता

वैसे तो पहले से ही कहा जा रहा था कि यूएई की धीमी पिचों पर स्पिनर्स को फ़ायदा होगा और ऐसा टूर्नामेंट के दौरान देखने को भी मिला। स्पिनर्स ने यहां 22 की औसत और 6.69 की इकॉनोमी से 190 विकेट लिए। यह 2009 टी20 विश्व कप के बाद सबसे अच्छा रिकॉर्ड है, तब स्पिनर्स ने 20.33 की औसत और 6.92 की इकॉनोमी से गेंदबाज़ी की थी। वहीं तेज़ गेंदबाज़ों ने 7.62 की इकॉनोमी से गेंदबाज़ी की, जो कि 2010 टी20 विश्व कप (7.52) के बाद सर्वश्रेष्ठ है।

बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल रहा टूर्नामेंट

इस टूर्नामेंट में मुश्किल से ही बड़े रन बने। 45 मैचों में सिर्फ़ एक बार 200 का स्कोर बना। टूर्नामेंट का औसत रन रेट 7.43 रहा, जो कि टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे कम है। हालांकि हर विकेट पर औसतन 23.12 रन बने जो कि एक अच्छा औसत कहा जा सकता है। इससे बेहतर सिर्फ़ 2012 टी20 विश्व कप में हर विकेट पर औसतन 23.64 रन बने थे।

पावरप्ले के दौरान सिर्फ़ 6.7 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बने, जो कि टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे कम है। हालांकि डेथ ओवर में 9.82 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बने, जो कि 2016 टी20 विश्व कप (9.95 रन प्रति ओवर) के बाद सर्वाधिक है।

 ESPNcricinfo Ltd

टॉप थ्री का दबदबा

आईपीएल की तरह विश्व कप में भी शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों का दबदबा रहा और उन्होंने टूर्नामेंट के कुल 54.38% रन बनाए, जो कि टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक है। टूर्नामेंट के सर्वाधिक चार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बाबर आज़म, डेविड वॉर्नर, मोहम्मद रिज़वान और जॉस बटलर ओपनर हैं, वहीं पांचवें बल्लेबाज़ चरिथ असलंका भी शीर्ष क्रम के ही बल्लेबाज़ हैं।

 ESPNcricinfo Ltd

टॉस जीतो, टूर्नामेंट जीतो

चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के सात मैचों में छह में टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करते हुए ये सभी मैच जीते। उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टॉस गंवाया, तो मैच जीतने का मौक़ा भी गंवा दिया। 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज़ ने भी छह टॉस जीतते हुए टूर्नामेंट जीता था।

ICC Men's T20 World Cup

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में सांख्यिकीविद हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है