Features

WPL 2025 आंकड़े : नैट सिवर-ब्रंट के नाम रहा यह सीज़न

लगातार तीसरी बार दुर्भाग्यशाली रही दिल्ली कैपिटल्स

DC के लिए एक और फ़ाइनल की हार  BCCI

0-3 यह वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के फ़ाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की लगातार तीसरी हार है। इन तीनों बार DC अंक तालिका में शीर्ष पर रही थी और सीधे फ़ाइनल में पहुंची थी।

Loading ...
 ESPNcricinfo Ltd

4 WPL इतिहास में चार बार ऐसा हुआ जब किसी टीम ने 150 के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। पिछले तीन बार में DC के ख़िलाफ़ ऐसा हुआ है।

7-1 ब्रेबोर्न स्टेडियम में MI की जीत-हार का रिकॉर्ड 7-1 है।

1027 नैट सिवर-ब्रंट के WPL में 1027 रन हो गए हैं और वह WPL में 1000 रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज़ बन गई हैं। उन्होंने इस सीज़न 523 रन बनाए, जबकि कोई भी बल्लेबाज़ WPL के एक संस्करण में 400 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका है।

 ESPNcricinfo Ltd

18 हेली मैथ्यूज़ और एमिलिया कर ने इस सीज़न सर्वाधिक 18 विकेट लिए, जो कि रिकॉर्ड है। दोनों के नाम अब WPL में क्रमशः 41 और 40 विकेट हैं, जो कि सर्वाधिक है।

Delhi Capitals WomenMumbai Indians WomenIndia WomenIndia

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo के स्टैट्स टीम के सदस्य हैं