Features

क्या जोहैनसबर्ग और सेंचूरियन से तेज़ होगी केपटाउन की पिच?

केपटाउन में हुए पिछले पांच टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ों का औसत 22.95 रहा है, जो कि साउथ अफ़्रीका के बाक़ी मैदानों के मुक़ाबले सर्वश्रेष्ठ है

केपटाउन के आंकड़े को नज़रअंदाज़ करना चाहिए क्योंकि वह वक़्त कुछ और था - संजय मांजरेकर

केपटाउन के आंकड़े को नज़रअंदाज़ करना चाहिए क्योंकि वह वक़्त कुछ और था - संजय मांजरेकर

'भारतीय पेस बैट्री में इतना माद्दा है कि वे केपटाउन के रिकॉर्ड को बदल डालें'

23-5 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पुनः प्रवेश के बाद साउथ अफ़्रीका ने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में 23 टेस्ट जीते हैं, जबकि सिर्फ़ पांच गवाएं हैं। यह सेंचूरियन (21 जीत-3 हार) के बाद उनका सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है। 2010 के बाद इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड 9 जीत और 2 हार का रहा है। हालांकि जनवरी, 2020 में यहां हुए अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने मेज़बानों को 189 रन के बड़े अंतर से हराया था।

Loading ...

0 भारत ने यहां पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। उन्होंने यहां पर तीन टेस्ट मैच हारे हैं, जबकि दो ड्रॉ कराया है। 2018 दौरे पर भी टीम इंडिया को यहां 72 रन से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि यहां पर भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम चार शतक हैं, जो कि साउथ अफ़्रीकी मैदानों पर भारत के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। सचिन तेंदुलकर के नाम यहां पर दो शतक है।

22.95 2017 से 2020 के बीच पांच टेस्ट मैचों में तेज़ गेंदबाज़ों ने यहां 22.95 की औसत से विकेट लिए हैं। यह साउथ अफ़्रीका के किसी भी मैदान पर सबसे बेहतरीन औसत है। जोहैनसबर्ग और सेंचूरियन में यह औसत क्रमशः 23.45 और 23.69 है।

43.6 अंतिम पांच मैचों में इस मैदान पर तेज़ गेंदबाज़ों का स्ट्राइक रेट 43.6 रहा है।

32.70 जनवरी 2020 से खेले गए आठ प्रथम श्रेणी मैचों में तेज़ गेंदबाज़ों का यहां पर औसत 32.70 का रहा है और उन्होंने 130 विकेट लिए हैं, वहीं स्पिनरों ने 34.40 की औसत से तब से यहां पर 85 विकेट लिए हैं।

21.54 साउथ अफ़्रीका के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा का केपटाउन में टेस्ट औसत 21.54 का रहा है। उन्होंने यहां पर छह मैचों में 35 विकेट लिए हैं। सिर्फ़ सेंचूरियन में उनका रिकॉर्ड यहां से बेहतर हैं, जहां पर उन्होंने छह मैचों में 42 विकेट लिए हैं।

50.57 डीन एल्गर का यहां पर औसत 50.57 का रहा है। उन्होंने अपने करियर में इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाए हैं।

287 यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 287 रन है। यहां हुए पिछले पांच मैचों में चार बार उस टीम ने जीत दर्ज की है, जिन्होंने पहले बल्लेबाज़ी की है।

Kagiso RabadaDean ElgarIndiaSouth AfricaSouth Africa vs IndiaIndia tour of South AfricaICC World Test ChampionshipNewlands

एस राजेश ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के स्टैट्स एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के दया सागर ने किया है