अबकी बार 1000 पार; एक हज़ारी एंडरसन से जुड़े दिलचस्प आंकड़े
इस ऐतिहासिक विकेट के बाद एंडरसन के प्रथम श्रेणी करियर पर डालते हैं एक संख्यिकीय नज़र

1 21वीं सदी में अपना डेब्यू करने के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 विकेटों के आंकड़े को छूने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं जेम्स एंडरसन। अब तक कुल मिलाकर 216 खिलाड़ियों ने यह कीर्तिमान रचा है। एंडरसन से पहले श्रीलंका के दिनुका हेटीआराची ने मई 2019 में यह कारनामा किया था।
2005 एंडरसन से पहले 1000 प्रथम श्रेणी करियर विकेट पूरे करने वाले अंतिम तेज़ गेंदबाज़ एंड्रयू कैडिक थे। उन्होंने अगस्त 2005 में यह किया था। एंडरसन सितंबर 2007 में रॉबर्ट क्रॉफ़्ट के बाद 1000 फ़र्स्ट क्लास विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश (और वेल्श) खिलाड़ी भी बने।
0 एंडरसन के मई, 2002 में डेब्यू के बाद से किसी भी खिलाड़ी ने उनसे ज़्यादा प्रथम श्रेणी विकेट नहीं झटके हैं। आयरलैंड के टिम मुर्टाघ के 856 प्रथम श्रेणी विकेट इस अवधि में किसी भी खिलाड़ी द्वारा दूसरे सबसे अधिक विकेट हैं।
19 रन पर 7 विकेट सोमवार को केंट के ख़िलाफ़ एंडरसन के यह आंकड़े प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं। इससे पहले 2017 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स में उन्होंने 42 रन देकर 7 विकेट झटके थे, जो कि एंडरसन के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े थे। इसी मैच में एंडरसन ने 500 टेस्ट विकेट भी पूरे किए थे।
937 प्रथम श्रेणी विकेट उन्होंने गेंदबाज़ी की शुरुआत करते हुए लिए हैं, इनमें से भी 825 पारी का पहला ओवर डालने के बाद आए हैं।
161 बार एंडरसन ने किसी बल्लेबाज़ को शून्य के स्कोर पर चलता किया है। इसमें उनके 1000 वें शिकार हीनो कून भी शामिल है। इनमें से 105 डक टेस्ट क्रिकेट में आए हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज़ द्वारा सबसे अधिक डक विकेट है।
731 इंग्लैंड की सरज़मीं पर एंडरसन के प्रथम श्रेणी विकेट की संख्या है। ऑस्ट्रेलिया (75 विकेट) ही एकमात्र अन्य देश है जहां उन्होंने 50 से ज़्यादा विकेट लिए हैं।
2 उन टीमों की संख्या है, जिनके ख़िलाफ़ एंडरसन ने 100 से अधिक प्रथम श्रेणी विकेट हासिल किए हैं- भारत के ख़िलाफ़ 118 और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 104
167 अपने घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफ़र्ड पर एंडरसन के प्रथम श्रेणी विकेट की संख्या है, जो किसी भी मैदान पर उनके सबसे ज़्यादा विकेट है। उनका पहला, 100वां, 200वां, 700वां और 1000वां विकेट इसी मैदान पर आया है। लॉर्ड्स (113 विकेट) एकमात्र अन्य मैदान है, जहां उन्होंने 100 से अधिक प्रथम श्रेणी विकेट लिए हैं। इसमें 105 टेस्ट विकेट शामिल हैं।
81 2017 में अपने सबसे सफ़ल वर्ष में एंडरसन के फ़र्स्ट क्लास विकेट की संख्या है। इनमें से 60 विकेट उन्होंने इंग्लैंड के काउंटी सत्र के दौरान लिए थे। यह 60 विकेट किसी भी सीज़न में एंडरसन द्वारा चटकाए सबसे अधिक विकेट है। 2005 में भी उन्होंने 60 विकेट लिए थे।
11 बार ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल को एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में पवेलियन का रास्ता दिखाया है। सिडल एकमात्र बल्लेबाज़ हैं, जिन्हें एंडरसन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दस या अधिक बार आउट किया है।
1 हिट विकेट भी एंडरसन के नाम है, जो उन्होंने 2005 के काउंटी चैंपियनशिप सत्र के दौरान नॉर्थैप्टनशायर के डेमियन राइट को आउट कर किया था। इसके अलावा उनके नाम 205 बोल्ड, 166 एलबीडब्ल्यू और 632 कैच आउट विकेट दर्ज़ है।
संपथ बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब-एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी (@jiwani_afzal) ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.