आंकड़े : केन विलियमसन के चौथी पारी की शानदार उपलब्धि
न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच क्राइस्टचर्च में हुए पहले टेस्ट से जुड़े रोमांचक आंकड़े

0 न्यूज़ीलैंड जब श्रीलंका के ख़िलाफ़ लक्ष्य तक पहुंचा तब 0 गेंद बची थी। यह केवल दूसरा ही मौक़ा है जब कोई टीम टेस्ट मैच आख़िरी गेंद पर जीती है। 1948 में इंग्लैंड की टीम साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ डरबन में 128 रन के लक्ष्य पर आख़िरी गेंद पर पहुंची थी। इंग्लैंड को आख़िरी ओवर (8 गेंद के ओवर) में आठ रन चाहिए थे और उन्होंने आख़िरी गेंद पर लेग बाय के जरिए लक्ष्य हासिल किया था।
3 न्यूज़ीलैंड ने दो या उससे कम विकेट से तीन बार ही जीत दर्ज की है, जिसमें क्राइस्टचर्च में मिली दो विकेट से जीत शामिल है। इससे पहले उन्होंने 1980 में डुनडिन में वेस्टइंडीज़ को एक विकेट से और पांच साल बाद इसी मैदान पर पाकिस्तान को दो विकेट से हराया था। इसी के साथ श्रीलंका भी पहली बार कोई टेस्ट दो या उससे कम विकेट से हारी है।
4 केन विलियमसन ने चौथी बार टेस्ट की चौथी पारी में शतक लगाया है। यह संयुक्त रूप से दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। यूनिस ख़ान के नाम पांच चौथी पारी के शतक हैं, जबकि सुनील गावस्कर, रिकी पोंटिंग, रामनरेश सरवन और ग्रीन स्मिथ ने चार-चार बार ऐसा किया है।
3 विलियमसन के चार में से तीन चौथी पारी के शतक सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए आए हैं। ग्रीम स्मिथ के चारों शतक जीत में आए जबकि पोंटिंग के तीन।
285 न्यूज़ीलैंड ने इस मैदान पर 285 रन का लक्ष्य हासिल किया, यह उनका टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सफल लक्ष्य का पीछा है। पहले नंबर पर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ क्राइस्टचर्च में 324 का लक्ष्य हासिल करना है, इसके बाद 2008 में उन्होंने चटगांव में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 317 रन हासिल किए। 285 रन का सफल लक्ष्य न्यूज़ीलैंड में किसी टीम द्वारा हासिल किया गया चौथा सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य भी है।
3 तीन बार श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट में सफल लक्ष्य का पीछा किया गया है। इससे पहले दो बार पाकिस्तान ने ही 300 प्लस का लक्ष्य हासिल किया है, जिसमें पिछले साल गाले में 342 रन तक पहुंचना शामिल था।
55.31 चौथी पारी में विलियमसन का टेस्ट क्रिकेट में औसत 55.31 का है। चौथी पारी में 750 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में केवल तीन ही बल्लेबाज़ों का अधिक औसत है। विलियमसन ने चौथी पारी में 23 बार बल्लेबाज़ी करते हुए चार शतक और चार अर्धशतक समेत 885 रन बनाए हैं।
4052 विलियमसन के अब न्यूज़ीलैंड में 4052 टेस्ट रन हो गए हैं। वह अब घर में 4000 टेस्ट रन बनाने वाले न्यूज़ीलैंड के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनका 64.31 का औसत घर में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में चौथा सर्वश्रेष्ठ है।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.