आंकड़े: रिकॉर्ड 11वीं बार कोहली ने लगाया बैक-टू-बैक शतक
विराट कोहली ने अपना 53वां वनडे और 84वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया

358/5 - साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर। रिकॉर्ड 401/3 का है जो 2010 में ग्वालियर में बना था। रांची में खेले गए पिछले वनडे का 349/8 का स्कोर अब तीसरा सबसे बड़ा।
195 - विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच तीसरे विकेट की साझेदारी। यह साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत की तरफ़ से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। इससे पिछला रिकॉर्ड 194 रनों का था, जब 2010 में सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक ने ग्वालियर में दूसरे विकेट के लिए साझेदारी निभाई थी।
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड। पिछला रिकॉर्ड कोहली और अजिंक्य रहाणे के नाम था, जिन्होंने 2018 में डरबन में 189 रनों की साझेदारी निभाई थी।
11 - वनडे में 11वीं बार कोहली ने बैक-टू-बैक शतक लगाया है जो किसी भी बल्लेबाज़ से ज़्यादा है। इसके बाद लिस्ट में एबी डीविलियर्स का नंबर आता है जिन्होंने 6 बार लगातार दो मैचों में शतक लगाया था।
77 - ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंदों में शतक लगाया जो भारत की तरफ़ से साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दूसरा सबसे तेज़ शतक है। रिकॉर्ड यूसुफ़ पठान के नाम दर्ज़ है, जिन्होंने 2011 में 68 गेंदों में शतक लगाया था। घर में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड संजय मांजरेकर के नाम था, जिन्होंने 1991 में नई दिल्ली में 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।
7 - साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ विराट कोहली ने सातवां शतक लगाया है। उन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घर में पिछले 5 वनडे में 4 शतक लगाया है जिसमें पिछले तीन मैचों में लगातार तीन शतक हैं।
34 - कोहली के द्वारा अब तक 34 वेन्यू पर वनडे शतक लगाया गया है और इसमें सबसे नया नाम रायपुर का है। सचिन तेंदुलकर के नाम भी 34 अलग वेन्यू पर वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज़ है।
17 - लिस्ट ए क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ के नाम 17 शतक हैं। अपना पहला वनडे शतक लगाने से पहले सबसे ज़्यादा लिस्ट ए शतक का ये रिकॉर्ड है। मैथ्यू हेडन ने 16 लिस्ट ए शतक लगाने के बाद 2001 में भारत के ख़िलाफ़ अपना पहला वनडे शतक लगाया था। इसके अलावा 13 और बल्लेबाज़ हैं जिनके नाम 17 या उससे ज़्यादा लिस्ट ए शतक हैं लेकिन उन्होंने अभी तक वनडे शतक नहीं लगाया है।
33 - वनडे में कोहली ने 33वीं बार 150 या उससे ज़्यादा रनों की साझेदारी की है जो किसी भी बल्लेबाज़ के लिए सबसे ज़्यादा है। इससे पिछला रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 32 बार 150 से ज़्यादा की साझेदारी निभाई थी। ऋतुराज 14वें साथी बने जिनके साथ कोहली ने 150 से ज़्यादा रनों की साझेदारी निभाई।
3 - तीसरी बार साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एक ही पारी में दो भारतीय बल्लेबाज़ों ने शतक बनाया है। इससे पहले 1991 में रवि शास्त्री और मांजरेकर एवं 2001 में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने एक ही पारी में शतक लगाया था।
कुल मिलाकर 44वां ऐसा मौका जब एक ही वनडे पारी में दो भारतीय बल्लेबाज़ों ने शतक लगाया। 2023 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वानखेड़े में कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक के बाद पहली बार। साउथ अफ़्रीका की तरफ से एक ही पारी में 30 बार दो शतक का रिकॉर्ड बना है (भारत के बाद दूसरा सबसे ज़्यादा)
359 रायपुर में साउथ अफ़्रीका ने 359 रनों का लक्ष्य हासिल किया, जो वनडे में भारत के ख़िलाफ़ संयुक्त रूप से सबसे बड़े सफल लक्ष्य का पीछा है। इससे पहले 2019 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत के ख़िलाफ़ 359 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
यह वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से छठे सबसे बड़े सफल लक्ष्य का पीछा भी है, जबकि भारतीय ज़मीन पर यह संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा है। भारत ने 2013 में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 360 रन के लक्ष्य का पीछा किया था।
3 वनडे क्रिकेट में साउथ अफ़्रीका ने 350 से अधिक रन के लक्ष्य का सफल पीछा तीन बार किया है, जिसमें अब तक के दो सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा भी शामिल हैं। भारत और इंग्लैंड के नाम भी वनडे में 350 से अधिक रन के तीन-तीन सफल लक्ष्य का पीछा दर्ज है।
720 रायपुर में भारत और साउथ अफ़्रीका ने कुल 720 रन बनाए गए रन, जो दोनों टीमों के बीच किसी वनडे मैच का सबसे बड़ा कुल स्कोर है। इस मैच ने पिछले मैच में रांची में बने 681 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
इस सीरीज़ में अब तक कुल 1401 रन बन चुके हैं, जो किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ के पहले दो मैचों में बना चौथा सबसे बड़े एग्रिगेट स्कोर है।
7 मैथ्यू ब्रीत्ज़के के 11 वनडे पारियों में अब 50+ के कुल सात स्कोर हो चुके हैं। यह पुरुष वनडे में पहली 11 पारियों के बाद किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सबसे अधिक 50+ स्कोर हैं। शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड के नाम भी यह रिकॉर्ड है। ब्रीत्ज़के के अब तक कुल 682 रन हो चुके हैं, जो पहली 11 वनडे पारियों में सबसे ज़्यादा हैं। उन्होंने इस मामले में केविन पीटरसन के 668 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
2 ऐसे द्विपक्षीय वनडे सीरीज की संख्या, जिसमें दोनों टीमों ने पहले दो मैचों में हर पारियों में 330 से अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले ऐसी सीरीज़ 2017 में भारत में ही हुई थी, जब भारत और इंग्लैंड दोनों ने पहले दो मैचों की हर पारियों में कम से कम 330 से अधिक रन बनाए थे।
4 वनडे क्रिकेट में एडेन मारक्रम के चार शतक हो चुके हैं और ये सभी 2023 की शुरुआत के बाद आए हैं। इस अवधि में पुरुष वनडे में साउथ अफ़्रीका के लिए केवल क्विंटन डिकॉक (5) ने उनसे ज़्यादा शतक लगाए हैं। मारक्रम के सभी चार शतक 90 गेंदों से कम में आए हैं और भारत के ख़िलाफ़ उनका यह शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका पहला शतक था।
Sampath Bandarupalli is a statistician at ESPNcricinfo
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.