डे-नाइट टेस्ट में बना एक दिन में सर्वाधिक विकेट गिरने का रिकॉर्ड
टेस्ट मैच के पहले दिन 16 विकेट गिरे

16 - बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन 16 विकेट गिरे, जो कि किसी भी डे-नाइट टेस्ट के एक दिन में गिरने वाला सर्वाधिक विकेट है। इससे पहले चार बार एक दिन में 13 विकेट गिर चुके हैं। दो बार ऐसा भारत में ही हो चुका है- बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कोलकाता में और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में।.
2006 के बाद भारत में ऐसा पहली बार हुआ है कि टेस्ट मैच के पहले दिन ही 16 विकेट गिरे हों। 1987 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ हुए दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन 18 विकेट गिरे थे, जो कि भारत में पहले दिन सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड है।
2019 में इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच हुए लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन ही 20 विकेट गिरे थे, जो कि पिछले आठ साल का रिकॉर्ड है। तब दोनों टीमों की पहली पारी पहले दिन ही सिमट गई थी।
47 हनुमा विहारी और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े, जो कि भारतीय पारी की सर्वाधिक साझेदारी थी। इस पारी में 50 रन की कोई साझेदारी नहीं हुई फिर भी टीम ने 252 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए इससे पहले सिर्फ़ एक बार ऐसा हुआ है, जब 1977 में भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बेंगलुरु टेस्ट मेंसर्वाधिक 49 रन की साझेदारी कर 250 से अधिक का स्कोर बनाया था।
20 विराट कोहली को दूसरी पारी में कम से कम 20 रन बनाने की ज़रूरत है, तभी उनका टेस्ट औसत 50 का रह सकता है। अगस्त, 2017 के उनके 60वें टेस्ट में आख़िरी बार उनका औसत 50 से कम होकर 49.55 हुआ था। उसके बाद से उनका करियर औसत लगातार 40 टेस्ट से 50 से ऊपर है। (कोहली के मैच-दर-मैच औसत के लिए यहां क्लिक करें)
संपत बंदारूपल्ली ESPNcricinfo में सांख्यिकीविद हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के दया सागर ने किया है
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.