Features

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : इस बार मुक़ाबला स्पिनरों का नहीं बल्लेबाज़ों का है

श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच एशिया कप के आख़िरी ग्रुप मुक़ाबले का आंकड़ावार विश्लेषण

निसंका पिछले कुछ समय से शानदार फ़ॉर्म में हैं  ICC via Getty Images

मंगलवार को एशिया कप के आख़िरी ग्रुप मुक़ाबले में श्रीलंका का सामना अफ़ग़ानिस्तान से लाहौर के ऐतिहासिक गद्दाफ़ी स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच 10 वनडे मुक़ाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें श्रीलंका को छह और अफ़ग़ानिस्तान को तीन मुक़ाबलों में जीत मिली है, जबकि एक मैच रद्द रहा था। एशिया कप में दोनों टीमें दो मैचों में भिड़ी हैं, जहां मुक़ाबला 1-1 से बराबरी पर है। आइए डालते हैं इस मैच के प्रमुख आंकड़ों पर नज़र-

Loading ...

पथुम निसंका को कौन रोकेगा?

पथुम निसंका श्रीलंका की ओर से वनडे में सबसे निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने इस साल 15 पारियों में 54 की औसत से 701 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। अफ़गानिस्तानी गेंदबाज़ों के सामने भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। फ़ज़लहक फ़ारूक़ी के सामने वह 64 तो मुजीब उर रहमान के सामने 50 की औसत से रन बनाते हैं। राशिद ख़ान के सामने भी उनका औसत 27 का है और राशिद उन्हें तीन पारियों में सिर्फ़ एक बार ही आउट कर पाए हैं।

इब्राहिम ज़दरान होंगे अफ़ग़ानिस्तान के प्रमुख हथियार

निसंका की तरह अफ़ग़ानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ इब्राहिम ज़दरान भी हालिया कुछ समय में वनडे मैचों में शानदार फ़ॉर्म में हैं। उन्होंने 2022 से वनडे क्रिकेट में कुल चार शतक लगाए हैं, जो विश्व में सिर्फ़ बाबर आज़म और शे होप (दोनों पांच शतक) से एक कम है। उनका वनडे औसत 60 का है और उन्होंने अपनी 17 पारियों में से लगभग आधे (8 पारियों) में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है, जो उनकी निरंतरता को बख़ूबी बताता है। एशिया कप के पहले मुक़ाबले में भी उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 74 गेंदों पर 75 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था। अगर आपको लगता है कि श्रीलंकाई स्पिनर्स उन पर लगाम लगा सकते हैं, तो शायद आप ग़लत हैं क्योंकि इब्राहिम स्पिनरों पर 124 की औसत और 92 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। श्रीलंका के प्रमुख स्पिनर महीश थीक्षणा के ख़िलाफ़ उनका औसत 72 और स्ट्राइक रेट 103 का है, जबकि धनंजय डिसिल्वा के ख़िलाफ़ भी वह 47 की औसत से रन बनाते हैं। श्रीलंका के ख़िलाफ़ छह पारियों में उनके नाम दो शतक और दो अर्धशतक सहित 75.3 की औसत से कुल 452 रन हैं।

निसंका तो निसंका, असलंका भी नहीं हैं कम

चरित असलंका भी हालिया समय में श्रीलंका के लिए सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाले बल्लबाज़ों में से एक हैं। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ पिछले मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था और वह शानदार फ़ॉर्म में हैं। 2021 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने 42.8 की सर्वाधिक औसत से श्रीलंका के लिए दूसरा सबसे ज़्यादा रन (1155 रन) बनाया है, जिसमें नौ अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। अगर आपको लगता है कि राशिद ख़ान और उनके सहयोगी स्पिनर असलंका को परेशान कर सकते हैं, तो शायद आप ग़लत हैं। वह स्पिनरों के ख़िलाफ़ लगभग 85 की औसत और 92 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। मुजीब और राशिद वनडे में उन्हें एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं, जबकि मोहम्मद नबी को भी उनके ख़िलाफ़ तीन पारियों में सिर्फ़ एक बार सफलता मिली है।

अंतिम ओवरों में राशिद ख़ान कर सकते हैं परेशान

मुक़ाबला अफ़ग़ानिस्तान का हो और राशिद ख़ान का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। वह डेथ ओवरों में भी बल्लेबाज़ों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं, ऐसा हम नहीं आंकड़े कह रहे हैं। उन्होंने 2021 से 41 से 50 ओवरों के दौरान कुल 14 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनकी इकॉनमी भी सिर्फ़ पांच की रही है। वह डेथ ओवरों में हर 20वीं गेंद पर विकेट झटकते हैं। तो पारी को तेज़ी दे रहे श्रीलंका के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों को सावधान रहना होगा।

AfghanistanSri LankaSri Lanka vs AfghanistanAsia Cup

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95