Features

आंकड़े: अश्विन ने तोड़ा कुंबले का रिकॉर्ड

नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट से जुड़े कुछ प्रमुख आंकड़े

अपना 450वां विकेट लेने के बाद आर अश्विन  BCCI

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कुल 177 रन बनाए। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ऐशियाई धरती पर केवल दो बार इससे कम का स्कोर बनाया है। 1956 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 80 रन बनाए थे और 2004 में वे श्रीलंका के ख़िलाफ़ 120 रन पर ऑल आउट हो गए थे।

Loading ...

2005 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने किसी टेस्ट सीरीज़ की पहली पारी में 200 से कम के स्कोर पर आउट हुई है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 2005 में वे 190 के स्कोर पर ऑल आउट हो गए थे। इसके अलावा किसी भी टेस्ट सीरीज़ के पहली पारी में 177 से कम का स्कोर उन्होंने 1997 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बनाया था।

टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन ने अपने 450 विकेट पूरे करने में कुल 89 मैच लगे। ऐसा करने वाले वाले वह दूसरे सबसे तेज़ खिलाड़ी हैं। वह विश्व के नौवें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस आंकड़ें को छुआ है। ऐसा कारनामा करने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। अनिल कंबुले (619 विकेट) पहले से ही इस फ़ेहरिश्त में शामिल थे।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाज़ा के बीच 2 रनों की सलामी साझेदारी हुई। यह भारत के ख़िलाफ़ एक टेस्ट पारी में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ों के द्वारा संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ों के बीच 1956 में कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में और 1977 के गाबा टेस्ट में भी दो रनों की ही साझेदारी हुई थी।

गुरुवार को अन्य चार गेंदबाजों - अश्विन (83.16), मोहम्मद सिराज (83.33), अक्षर पटेल (86.67) और मोहम्मद शमी (90.74) के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का नियंत्रण प्रतिशत 80 से अधिक था।

यह तीसरी बार था, जब स्टीव स्मिथ को रवींद्र जाडेजा ने बोल्ड आउट किया है। किसी एक गेंदबाज़ ने कभी भी स्मिथ को इतनी बार बोल्ड आउट नहीं किया है। यही नहीं 13 टेस्ट पारियों में जाडेजा ने स्मिथ को पांच बार आउट किया है।

घरेलू धरती पर जाडेजा और अश्विन एक साथ खेलते हैं तो अश्विन और जाडेजा 57.54 फ़ीसदी विकेट लेते हैं। घरेलू धरती पर खेले गिए पिछले 37 टेस्ट मैचों में भारत ने कुल 676 विकेट लिए हैं। इसमें से 389 विकेट जाडेजा और अश्विन ने लिए हैं। 25 बार ऐसा हुआ है जब इन दोनों गेंदबाज़ों ने पांच विकेट लिए हैं।

Steven SmithIndiaAustraliaIndia vs AustraliaAustralia tour of IndiaICC World Test Championship

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।