Features

आंकड़े : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतकवीर बने शुभमन

अहमदाबाद में नाबाद 126 रनों की अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए

हां या ना: शुभमन गिल 2024 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ होंगे?

हां या ना: शुभमन गिल 2024 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ होंगे?

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में भारत की सीरीज़ जीत से जुड़े अहम सवालों पर वसीम जाफ़र का फ़ैसला

126* रन बनाए शुभमन गिल ने न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध अहमदाबाद में। यह अब टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सर्वाधिक निजी स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने पिछले साल एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध नाबाद 122 रन बनाए थे।

Loading ...

1 - टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर अब शुभमन के नाम है। उन्होंने रिचर्ड लेवी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2012 में साउथ अफ़्रीका के लिए खेलते हुए नाबाद 117 रन बनाए थे।

23 साल और 146 दिन की आयु में शुभमन भारत की ओर से टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 2010 टी20 विश्व कप में सुरेश रैना 23 साल और 156 दिन की उम्र में भारत के पहले टी20आई शतकवीर बने थे।

1 - केवल एक खिलाड़ी ने शुभमन से कम आयु में तीनों अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप में शतक जड़ा है। पाकिस्तान के अहमद शहज़ाद ने 22 साल और 127 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।

236.58 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए शुभमन ने न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ों के विरुद्ध। तीसरे टी20आई में शुभमन ने तेज़ गेंदबाज़ों की 41 गेंदों पर नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से 97 रन बनाए। स्पिन के विरुद्ध उनका स्ट्राइक रेट 131.81 का रहा।

327.78 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से रन बनाए शुभमन ने अपनी अंतिम 18 गेंदों पर। इन गेंदों पर शुभमन ने छह छक्कों की मदद से 59 रन बटोरे। पावरप्ले के ओवरों में उन्होंने 34 रन बनाए जो किसी भी टी20 मैच में उनका सर्वाधिक है।

चार विकेट पर 234 रन का भारत का स्कोर किसी भी टीम द्वारा न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध खड़ा किया गया तीसरा सबसे बड़ा टी20आई स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया ने उनके विरुद्ध 2018 में ईडन पार्क में पांच विकेट पर 245 और इंग्लैंड ने 2019 में नेपियर में तीन विकेट पर 241 रन बनाए थे। न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध भारत का पिछला सबसे बड़ा स्कोर था छह विकेट पर 208 रन जो 2019 में बनाया गया था।

Shubman GillIndiaNew ZealandIndia vs New ZealandNew Zealand tour of India

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।