सक़लैन, फ़्लेमिंग, बेल और फ़ॉस्टर होंगे न्यूज़ीलैंड के ऑल-स्टार सपोर्ट स्टाफ़ का हिस्सा
अगले चार महीनों में न्यूज़ीलैंड अपने कोचिंग स्टाफ़ को लगातार विश्राम देने की योजना के साथ इन धुरंधरों को अपने साथ जोड़ रहा है

वनडे विश्व कप से पहले न्यूज़ीलैंड की टीम ने अपनी सपोर्ट स्टाफ़ में पूर्व न्यूज़ीलैंड कप्तान स्टीवन फ़्लेमिंग और पूर्व इंग्लैंड विकेटकीपर जेम्स फ़ॉस्टर को जोड़ा है। साथ ही पूर्व पाकिस्तान स्पिनर सक़लैन मुश्ताक़ और पूर्व इंग्लैंड बल्लेबाज़ इयन बेल भी अगले चार महीनों में न्यूज़ीलैंड के लिए घर से बाहर खेले जाने क्रिकेट के लिए कोचिंग स्टाफ़ का हिस्सा बनेंगे।
फ़्लेमिंग कोचिंग के नज़रिए से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लगातार सफलता के साथ जुड़े रहे हैं। उन्होंने 2021 में यूएई में आयोजित टी20 विश्व कप से पहले भी न्यूज़ीलैंड टीम के साथ काम किया था। वह मौजूदा समय में हंड्रेड में सदर्न ब्रेव के साथ जुड़े हैं और इस टूर्नामेंट के बाद इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज़ से पहले 8 सितंबर से टीम के साथ रहेंगे। तब तक टी20आई सीरीज़ खेली जा चुकी होगी।
फ़ॉस्टर के पास भी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ फ़ील्डिंग कोच और सहायक कोच की भूमिका में अनुभव है। इसके अलावा उन्होंने पीएसएल, सीपीएल, बीबीएल, बीपीएल और आईएलटी20 में कोच की भूमिका निभाई है। उन्होंने 2018 में यूएई में न्यूज़ीलैंड टीम के लिए सहायक कोच की भूमिका अदा की है। फ़ॉस्टर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ और उसके बाद वनडे विश्व कप के लिए न्यूज़ीलैंड के सहायक कोच होंगे।
ल्यूक रॉन्की के स्थान पर बेल
इंग्लैंड दौरे पर शुरुआत में होने वाले टी20आई मुक़ाबलों के लिए न्यूज़ीलैंड सहायक कोच की भूमिका बेल लेंगे। वह ल्यूक रॉन्की का स्थान लेंगे, जो इस पद पर विश्व कप से पहले बांग्लादेश के विरुद्ध तीन मैच के वनडे सीरीज़ के लिए लौटेंगे। विश्व कप के ठीक पहले इस आख़िरी सीरीज़ के दौरान मुख्य कोच गैरी स्टीड छुट्टी लेंगे और रॉन्की के साथ सहायक कोच की भूमिका में बेल नज़र आएंगे। बेल फ़िलहाल हंड्रेड में बर्मिंघम फ़ीनिक्स टीम के साथ हैं।
स्पोर्ट स्टाफ़ में सक़लैन की वापसी
बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज़ 23 नवंबर से खेली जाएगी और इसके दौरान भी स्टीड टीम के कार्यभार से विश्राम लेंगे। वर्तमान गेंदबाज़ी कोच शेन ज्युरगेंसन विश्व कप के बाद घरेलू क्रिकेट में वेलिंग्टन के साथ कोचिंग करने के लिए तैयार हैं और ऐसे में सक़लैन को स्पिन गेंदबाज़ी कोच के रूप में रखा गया है। वह इससे पहले अप्रैल में पाकिस्तान में सफ़ेद-गेंद क्रिकेट सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड के सहायक कोच थे।
इस नियुक्ति पर स्टीड ने कहा, "सक़ी एक बेहतरीन इंसान हैं। उनके पास लड़कों के साथ काम करने का अनुभव है और स्पिन गेंदबाज़ी को लेकर ज़बरदस्त ज्ञान भी। वह एक महान टेस्ट क्रिकेटर थे और बांग्लादेश जैसी टीम के ख़िलाफ़ उनका अनुभव लाभदायक होगा।"
देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.