News

फ़्लेमिंग : इस पूरे सीज़न कैचिंग हमारी बड़ी समस्या रही है

फ़्लेमिंग ने कहा कि गेंदबाज़ भी सटीकता के साथ गेंदबाज़ी नहीं कर पाए

IPL 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफ़न फ़्लेमिंग ने बल्लेबाज़ी में सुधार की बात कही लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम ने फ़ील्डिंग में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं किया और इसके साथ ही गेंदबाज़ भी सटीकता के साथ गेंदबाज़ी करने में नाकाम रहे।

Loading ...

इस सीज़न पांच मुक़ाबलों में पहली बार उनकी सलामी जोड़ी पावरप्ले तक टिके रहने में सफल हुई और 220 के लक्ष्य का पीछे करते हुए डेवन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने मिलकर 6.3 ओवर में 61 रन जोड़े। हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ के सस्ते में आउट होने के बाद CSK की रफ़्तार धीमी पड़ी और अंतिम चार ओवर में आवश्यक रन रेट 17 तक पहुंच गया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए एम एस धोनी ने तीन छक्कों की मदद से 12 गेंदों पर 27 रन बनाए लेकिन CSK 18 रन कम रह गई।

फ़्लेमिंग ने कहा, "इस मैच से हमारे लिए सकारात्मक बात यह है कि हमने बेहतर बल्लेबाज़ी की। शीर्ष क्रम से रन आए जो कि पहले के मुक़ाबलों में नहीं आ पाए थे। हम मध्य के ओवरों में रन रेट को बरक़रार नहीं रख पाए जिसके चलते अंतिम के ओवरों में लक्ष्य हासिल करने के लिए काफ़ी रन बनाने थे। लेकिन हम मुक़ाबले में काफ़ी देर तक बने रहे जो कि सकारात्मक पहलु है।"

जाफ़र: प्रियांश एक ख़ास खिलाड़ी हैं जिनका नाम आने वाले वक़्त में छाया रहेगा

जाफ़र: प्रियांश एक ख़ास खिलाड़ी हैं जिनका नाम आने वाले वक़्त में छाया रहेगा

IPL 2025 के 22वें मुक़ाबले PBKS vs CSK का सटीक विश्लेषण पीयूष चावला और वसीम जाफ़र के साथ

फ़ील्डिंग के दौरान CSK ने एक के बाद एक कैच टपकाए। इनमें दो मिस चांस के चलते प्रियांश आर्य ने 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया। जब वह सिर्फ़ छह के स्कोर पर थे तब पहले ही ओवर में ख़लील अहमद के पास अपने फ़ॉलो थ्रू में प्रियांश को आउट करने का मौक़ा था। इसके बाद जब वह 73 के स्कोर पर खेल रहे थे तब आर अश्विन की गेंद पर लॉन्ग ऑफ़ पर मुकेश चौधरी ने एक ऊंचा कैच छोड़ दिया।

17वें ओवर में रवींद्र जाडेजा ने नूर अहमद की गेंद पर शशांक सिंह का डीप मिडविकेट पर कैच छोड़ा। जिसके बाद शशांक 52 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए PBKS को 219 के स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे।

फ़्लेमिंग ने कहा, "हम मैच फ़ील्ड में हारे, मैदान में हमने अच्छी फ़ील्डिंग नहीं की। एक बेहतरीन पारी (प्रियांश) के चलते हम पर दबाव आ गया। हम एक बड़ी चेज़ में 18 रन पीछे रहे। यह सीज़न अब तक हताशापूर्ण रहा है। कैचिंग काफ़ी ख़राब रही लेकिन यह समस्या आज दोनों टीमों में थी। शायद लाइट में कोई समस्या थी, पता नहीं लेकिन यह हमारे लिए चिंता का विषय ज़रूर है।

अगर आप IPL जीतना चाहते हैं तो शीर्ष के तीन-चार बल्लेबाज़ों को अधिकतर रन बनाने होंगे। हम अब तक यह नहीं कर पाए थे लेकिन आज रन आए। हम अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे लेकिन यह एक ख़राब चेज़ नहीं थी। हम सिर्फ़ तीन हिट दूर थे और मध्य के ओवरों में मोमेंटम को बरक़रार नहीं रख पाए।"

Stephen FlemingChennai Super KingsPBKS vs CSKIndian Premier League

शशांक किशोर ESPNcricinfo के वरिष्ठ संवाददाता हैं।