आंकड़े: ऋतुराज गायकवाड़ का शतक टीम के लिए साबित होता है अनलकी
स्टॉयनिस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बनाया
वसीम: स्टॉयनिस को नंबर-3 पर भेजने का फ़ैसला रिकॉर्डतोड़ साबित हुआ
चेपॉक पर LSG की CSK पर जीत का सटीक विश्लेषण वसीम जाफ़र के साथ124* मार्कस स्टॉयनिस ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ अपनी 124 रन की पारी के दौरान लक्ष्य का पीछा करते हुए IPL में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने पॉल वल्थाटी के नाबाद 120 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो वल्थाटी ने किंग्स XI पंजाब के लिए CSK के ख़िलाफ़ ही 2011 में बनाया था। स्टॉयनिस ने CSK के ख़िलाफ़ किसी भी बल्लेबाज़ के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया, उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ा।
211 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 211 रनों के लक्ष्य को हासिल किया, जो कि चेन्नई में सबसे बड़ा चेज़ है।
3 LSG ने तीन बार 200 के ऊपर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है।
113 LSG को आख़िरी आठ ओवरों में 113 रनों की ज़रूरत थी, जो उन्होंने सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। सिर्फ़ एक टीम ने अंतिम आठ ओवरों (13-20) में इतने अधिक रन बनाकर किसी लक्ष्य को हासिल किया है। IPL 2011 के दौरान मुंबई इंडियंस ने CSK के ख़िलाफ़ अंतिम आठ ओवरों में 125 रन बनाए थे और लक्ष्य हासिल किया था।
4 ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी टीम के हार के दौरान चार टी20 शतक लगाए हैं। क्रिस गेल के नाम इससे अधिक शतक हैं, जब उनकी टीम हारी भी हो।
5 यह किसी IPL मैच में सिर्फ़ पांचवां मौक़ा था, जब दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों ने शतक लगाए हों। ये सब IPL 2023 शुरू होने के बाद से आए हैं, जिसमें तो तीन इसी सीज़न आए हैं।
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टेशियन हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.