ILT20 2024 में लााया जाएगा सुपर-सब का नया नियम
सुपर-सब के अलावा अब ILT20 में धीमी ओवर रेट के लिए भी नए नियम बनाए गए हैं

ILT20 के दूसरे सीज़न में अब टीमों के पास एक सुपर-सब की सुविधा होगी। सुपर-सब का यह नियम IPL में प्रयोग में लाए जाने वाले इम्पैक्ट प्लेयर की नियम की तरह ही होगा। दूसरे संस्करण से पहले छह फ्रै़ंचाइज़ियों के साथ नए नियमों की पूरी सूची को साझा किया गया है। यह टूर्नामेंट अगले साल 19 जनवरी से यूएई में के अलग-अलग स्थानों पर खेला जाएगा। इस नियम का प्रयोग करने के लिए टीमों को सात अतिरिक्त खिलाड़ियों की सूची मैच रैफ़री को देना होगा, उन्हीं सात खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को सुपर-सब के रूप में चुना जा सकता है। IPL के इम्पैक्ट प्लेयर के नियम की तरह ही जिस खिलाड़ी की जगह पर सुपर सब का प्रयोग किया जाएगा, वह मैच में आगे हिस्सा नहीं ले पाएगा।
इस नियम का प्रयोग मैच के पहले ओवर के बाद कभी भी किया जा सकता है। इसके लिए किसी भी तरह की समय सीमा या ओवर तय नहीं किए गए हैं। हालांकि ILT20 द्वारा निर्धारित एक प्रमुख शर्त यह भी है कि यूएई के कम से कम दो खिलाड़ी हर समय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने चाहिए।
इस साल की शुरुआत में अपने उद्घाटन संस्करण में ILT20 ने न्यूनतम दो यूएई खिलाड़ियों के साथ एक प्लेइंग इलेवन में अधिकतम नौ विदेशी खिलाड़ियों को अनुमति दी थी। इसलिए यदि सुपर-सब यूएई का खिलाड़ी है, तो वह किसी स्थानीय या विदेशी खिलाड़ी की जगह ले सकता है। इस नियम का एक मतलब यह भी है कि अब टीमों को अब मैच में 18 खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करनी होगी।
पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम एक ओवर के पूरा होने पर, विकेट गिरने पर, या बल्लेबाज के रिटायर होने (चोटिल या स्वेच्छा से) की स्थिति में सुपर-सब ला सकती है। यदि कोई सुपर-सब रिटायर हर्ट हुए बल्लेबाज़ की जगह लेता है, तो इसे विकेट के पतन रूप में अंकित किया जाएगा। गेंदबाज़ी करने वाली टीम को भी विकेट गिरने के बाद सुपर-सब मिल सकता है, लेकिन खिलाड़ी को अधूरा ओवर पूरा करने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि एक सुपर-सब अपने ओवरों का पूरा कोटा फेंक सकता है।
धीमी ओवर गति के लिए लगेगा जुर्माना
जिस तरह ICC और अन्य प्रमुख टी20 लीगों ने मैच के दौरान फ़ील्डिंग पेनाल्टी की शुरुआत की है, उसी तरह ILT20 ने भी धीमी ओवर गति के लिए नियम लाया है। यदि गेंदबाज़ी करने वाली टीम कट-ऑफ समय से एक ओवर पीछे है, तो 30-यार्ड सर्कल के बाहर केवल चार क्षेत्ररक्षकों को अनुमति दी जाएगी। वहीं दो ओवर पीछे तक केवल तीन क्षेत्ररक्षक 30-यार्ड सर्कल के बाहर खड़े हो सकते हैं। तीन ओवर पीछे रहने पर आउटफ़ील्ड में तीन क्षेत्ररक्षकों को सर्कल के बाहर रखने के अलावा, प्रति ओवर मैच फ़ीस का 5% का वित्तीय जुर्माना लागू होगा।
ILT20 को ICC के द्वारा दूसरे सीज़न से ही लिस्ट A टी20 का दर्जा दिया गया है। नतीजतन टूर्नामेंट के आंकड़े आधिकारिक तौर पर टी20 रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किए जाएंगे।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo के न्यूज़ एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.