News

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं सूर्यकुमार यादव

पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की ताज़ा रैंकिंग में हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार ने काफ़ी तेज़ी से प्रगति की है

हां या ना: रोहित शर्मा और MI का ये फ़ॉर्म दूसरी टीमों के लिए ख़तरे की घंटी

हां या ना: रोहित शर्मा और MI का ये फ़ॉर्म दूसरी टीमों के लिए ख़तरे की घंटी

हैदराबाद में खेले गए IPL 2025 के 41वें मुक़ाबले SRH vs MI से जुड़े अहम सवालों पर वरुण ऐरन का फ़ैसला

बुधवार रात को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के मुक़ाबले के बाद IPL 2025 में निकोलस पूरन की ऑरेंज कैप तालिका में शीर्ष तीन में जगह डगमगाने लगी है। उन्हें पहले ही बी साई सुदर्शन ने पीछे छोड़ दिया था और अब सूर्यकुमार यादव (जो नए नंबर 3 हैं) उनसे सिर्फ़ चार रन पीछे हैं। गेंदबाज़ों में हार्दिक पंड्या 31 रन देकर एक विकेट लेते हुए, संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, इस स्थान पर छह और खिलाड़ी भी हैं।

Loading ...

ऑरेंज कैप तालिका

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नंबर तीन के बल्लेबाज़ पूरन ने IPL की शुरुआत ज़ोरदार अंदाज़ में की थी और मैच नंबर 7 से लेकर 39 तक सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने रहे। लेकिन अब उनकी नौ पारियों में 377 रन हैं और साई सुदर्शन की शानदार फ़ॉर्म ने उन्हें नंबर 2 पर ला दिया है।

MI के सूर्यकुमार यादव SRH के ख़िलाफ़ 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाने के बाद, अब 373 रन पर पहुंच गए हैं। इस सीज़न में उन्होंने लगातार अच्छी पारियां खेलते हुए, 29, 48, 27*, 67, 28, 40, 26, 68* और 40*का स्कोर बनाया है। इसी के साथ वे तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

जॉस बटलर टॉप 4 में साई सुदर्शन के साथ GT के दूसरे बल्लेबाज़ हैं। वह 356 रन पर हैं। वहीं, टॉप 5 में 344 रनों के साथ LSG के मिचेल मार्श भी शामिल हैं।

अब तक दस बल्लेबाज़ 300 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। LSG के ऐडन मारक्रम ने 326, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के केएल राहुल ने 323, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली ने 322, राजस्थान रॉयल्स (RR) के यशस्वी जायसवाल ने 307 और GT के कप्तान शुभमन गिल ने 305 रन बनाए हैं।

SRH के किसी भी बल्लेबाज़ का नाम इस सूची में नहीं है, जबकि सीज़न से पहले भविष्यवाणी की गई थी कि वे पिछले साल की शुरुआत को अंजाम तक पहुँचाएंगे और सभी रन रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इस समय उनकी तरफ़ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हाइनरिख क्लासेन, हैं। वह 281 रन के साथ नंबर 11 पर हैं। उन्होंने MI के ख़िलाफ़ 44 गेंदों में 71 रन की पारी खेली थी।

पर्पल कैप तालिका

प्रसिद्ध कृष्णा इस समय आठ पारियों में 16 विकेट लेकर सबसे आगे हैं। जबकि सात गेंदबाज़ 12-12 विकेट लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। हार्दिक ने बुधवार को एक विकेट लेकर इस समूह में जगह बनाई।

जब एक से अधिक गेंदबाज़ों के विकेट बराबर होते हैं, तो ESPNcricinfo रैंकिंग गेंदबाज़ी औसत के आधार पर तय होती है। इस हिसाब से GT के आर साई किशोर दूसरे नंबर पर हैं, इसके बाद CSK के नूर अहमद, DC के कुलदीप यादव, हार्दिक, RCB के जोश हेज़लवुड, GT के मोहम्मद सिराज और LSG के शार्दुल ठाकुर हैं। इन सभी के 12-12 विकेट हैं। इन गेंदबाज़ों में कुलदीप का इकॉनमी रेट सबसे अच्छी है (6.50)। बाक़ी सभी गेंदबाज़ आठ रन प्रति ओवर से ज़्यादा की दर से रन दे चुके हैं।

नीचे कुछ और तालिकाएं दी गई हैं जो आपके लिए दिलचस्प हो सकती हैं:

सर्वोच्च स्ट्राइक रेट

सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट

सबसे ज़्यादा सिक्सर

एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े

Nicholas PooranSai SudharsanSuryakumar YadavHardik PandyaJos ButtlerMitchell MarshAiden MarkramKL RahulVirat KohliYashasvi JaiswalShubman GillHeinrich KlaasenPrasidh KrishnaSai KishoreNoor AhmadKuldeep YadavJosh HazlewoodMohammed SirajShardul ThakurSRH vs MIIndian Premier League