जर्मनी में सूर्यकुमार यादव की हुई सफल सर्जरी
साउथ अफ़्रीका में चोटिल होने के बाद से ही सूर्यकुमार क्रिकेट से दूर हैं

भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की जर्मनी में सफल सर्जरी हुई है। 17 जनवरी को म्यूनिख में उनकी ग्रोइन इंजरी की सफल सर्जरी हुई। हाल ही के महीनों में यह दूसरी बार है जब सूर्यकुमार ने सर्जरी कराई है। दिसंबर में साउथ अफ़्रीका के दौरे पर उनके टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी।
सूर्यकुमार ने सर्जरी के बाद X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "मेरे स्वास्थ्य के लिए मंगलकामनाएं करने वालों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मुझे यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि मैं जल्द ही वापसी करूंगा।"
एक सप्ताह पहले ही सूर्यकुमार बेंगलुरु में थे और टखने की सर्जरी के बाद रिहैब कर रहे थे। ग्रॉइन सर्जरी के बाद वह फ़रवरी के मध्य में रिहैब शुरू कर सकते हैं। IPL 2024 में उनकी वापसी की संभावना है।
रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार को साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। सीरीज़ के दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया था जबकि जोहैनसबर्ग में खेले गए तीसरे मैच में उनके बल्ले से शतक भी निकला था।
हालांकि वह चोट के चलते साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। इसके साथ ही वह अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ हुई तीन टी20 मैचों की घरेलू दौरे के लिए भी अनुपलब्ध थे।
जून में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप से पहले भारत ने अपनी अंतिम टी20 श्रृंखला में अफ़ग़ानिस्तान को 3-0 से पटखनी दे दी। सीरीज़ का अंतिम मैच बेंगलुरु में खेला गया, जिसका फ़ैसला दो सुपर ओवर के बाद निकला।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.