News

दलीप ट्रॉफ़ी के आख़िरी दौर के लिए पूरी तरह फ़िट हैं सूर्यकुमार

मुंबई के इस बल्लेबाज़ को बुच्ची बाबू टूर्नामेंट के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी

सूर्यकुमार जल्द ही ऐक्शन में दिखाई दे सकते हैं  Getty Images

भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव को राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने पूरी तरह फ़िट घोषित किया है और वह अनंतपुर में गुरुवार से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफ़ी के आख़िरी राउंड में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Loading ...

वह अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली इंडिया ए टीम में सरफ़राज़ ख़ान की जगह लेंगे, जिनका सामना श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इंडिया डी टीम से होगा।

इससे पहले सूर्यकुमार ने अंगूठे की चोट के कारण एहतियातन तौर पर दलीप ट्रॉफ़ी के पहले दो राउंड से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्हें बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में फ़ील्डिंग के दौरान दाएं अंगूठे पर चोट लगी थी।

पिछले साल जून-जुलाई में हुए दलीप ट्रॉफ़ी के बाद से सूर्यकुमार ने लाल गेंद की क्रिकेट नहीं खेली है। हालांकि भारतीय घरेलू सीज़न की शुरुआत होने से पहले उन्होंने कहा था कि वह भारतीय टेस्ट टीम में फिर से जगह बनाना चाहते हैं।

Suryakumar YadavSarfaraz KhanIndiaIndia D vs India BIndia A vs India CDuleep Trophy

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं