सूर्यकुमार यादव की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई
फ़िलहाल सूर्यकुमार रिकवरी मोड में हैं, वह अगस्त में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ से पहले वह ठीक हो सकते हैं

भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी के म्यूनिख में हर्निया की सफल सर्जरी करवाई है और फिलहाल वह रिकवरी में हैं।
सूर्यकुमार आख़िरी बार IPL 2025 में दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। 34 वर्षीय इस मध्यक्रम के बल्लेबाज़ ने T20 में लगातार 25 से ज़्यादा रन बनाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया (16 बार)। इसी के साथ उन्होंने कुल 717 रन बनाए, जो IPL में किसी भी गैर सलामी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा है। यह MI के किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन भी हैं।
भारत इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के बाद बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी, जहां उन्हें तीन वनडे और इतने ही T20I खेलने हैं। सूर्यकुमार 50 ओवर के क्रिकेट में भारत के नियमित खिलाड़ी नहीं हैं। उन्होंने यह फॉर्मेट आख़िरी बार 2023 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में खेला था। इस शेड्यूल को देखते हुए, उनके पास सर्जरी और रिकवरी का समय है ताकि वह 26 अगस्त को चटगांव में T20 टीम की कप्तानी संभाल सकें।
सूर्यकुमार ने जून 2024 में T20 विश्व कप जीतने के बाद भारत की T20 टीम की कप्तानी संभाली थी। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जा ने उस टूर्नामेंट के अंत में संन्यास ले लिया था।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.