आंकड़े : सूर्यकुमार ने टी20 में जड़ा दूसरा सबसे तेज़ भारतीय शतक
सूर्यकुमार ने अपने तीनों टी20आई शतक के लिए 50 से कम गेंदें ली हैं, जो कि विश्व रिकॉर्ड है
हां या ना : सूर्यकुमार यादव टी20 में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बनेंगे
श्रीलंका के ख़िलाफ़ राजकोट में भारत की सीरीज़ जीत से जुड़े अहम सवालों पर वसीम जाफ़र का फ़ैसला3 सूर्यकुमार यादव के टी20आई में तीन शतक हो गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ़ रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम चार टी20आई शतक हैं। ग्लेन मैक्सवेल, कॉलिन मनरो और सबावून डावीज़ी के नाम भी तीन-तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं।
45 सूर्यकुमार को शतक पूरा करने के लिए 45 गेंदें लगी, जो कि भारत की तरफ़ से टी20आई में दूसरा सबसे तेज़ शतक है। रोहित ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2017 में 35 गेंदों में शतक लगाया था।
3 सूर्यकुमार ने अपने तीनों टी20आई शतक के लिए 50 से कम गेंदें ली हैं। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 48 गेंदों में और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 49 गेंदों में शतक लगाया था। डेविड मिलर के नाम 50 से कम गेंदों में दो टी20आई शतक है।
0 सूर्यकुमार यादव के अलावा ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जिन्होंने नंबर तीन या उससे नीचे आते हुए तीन टी20आई शतक लगाए हैं। उनके दो शतक नंबर चार और एक शतक नंबर तीन पर आए हैं।
9 सूर्यकुमार ने अपनी इस पारी के दौरान नौ छक्के लगाए। इससे पहले रोहित ने अपने शतक के दौरान 10 छक्के लगाए थे।
112* सूर्यकुमार द्वारा बनाया गया नाबाद 112 रन, तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज़ के निर्णायक मैचों का सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले सिर्फ़ दो बल्लेबाज़ों ने सीरीज़ के निर्णायक मैच में शतक लगाया है। रोहित (100*) ने 2018 में ऐसा इंग्लैंड के ख़िलाफ़ किया था, वहीं यूएई के मुहम्मद वसीम ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ 2021 में सीरीज़ के निर्णायक मैच में शतक लगाया था।
8 सूर्यकुमार के 16 में से आठ टी20आई 50+ स्कोर 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से आए हैं, जो कि विश्व में सर्वाधिक है।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.