News

सूर्यकुमार बचे हुए सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी और विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में खेलेंगे

सूर्या दल का हिस्सा लेकिन मुंबई की कप्तानी श्रेयस अय्यर के ही कंधों पर रहने की उम्मीद

सूर्यकुमार यादव अब तक इस सीज़न घरेलू T20 में पारिवारिक कारणों की वजह से नहीं खेल पाए थे  BCCI

भारतीय T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव मुंबई के अगले सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी (SMAT) में दल का हिस्सा होंगे, जब 3 दिसंबर को मुंबई का सामना आंध्रप्रदेश के ख़िलाफ़ होगा। सूर्यकुमार ने पारिवारिक कारणों की वजह से दो हफ़्तों का ब्रेक लिया था। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि वह 21 दिसंबर से शुरू होने वाले 50-50 ओवर वाले विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी का भी हिस्सा होंगे।

Loading ...

हालांकि संभावना ये भी है कि सूर्यकुमार SMAT में कप्तान की भूमिका में नहीं होंगे। श्रेयस अय्यर फ़िलहाल मुंबई के कप्तान हैं और उम्मीद है कि वही इस सीज़न कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। सूर्यकुमार को भी श्रेयस की कप्तानी में खेलने से कोई ऐतराज़ नहीं हैं और टीम मैनेजमेंट उन्हें जिस भी नंबर पर खिलाएगी वह उसके लिए तैयार हैं।

सूर्यकुमार ने हाल ही में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उन्हीं के घर में 3-1 से T20I सीरीज़ में भारत को जीत दिलाई थी। सूर्यकुमार सोमवार को हैदराबाद में मुंबई दल के साथ जुड़ जाएंगे। ग्रुप E में मुंबई ने अब तक तीन में दो मुक़ाबले जीत लिए हैं और उन्हें दो मुक़ाबले और खेलने हैं। मंगलवार को आंध्रप्रदेश के ख़िलाफ़ मैच के बाद मुंबई की टीम अपना आख़िरी लीग मुक़ाबला नागालैंड के ख़िलाफ़ रविवार को खेलेगी।

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ के बाद मौजूदा SMAT में कई बड़े नाम शिरकत कर रहे हैं, जिनमें हार्दिक पंड्या, श्रेयस, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, युज़वेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती जैसे दिग्गज शामिल हैं। साउथ अफ़्रीका दौरे पर जाने से पहले सूर्यकुमार ने भी अक्तूबर में एक रणजी ट्रॉफ़ी मुक़ाबला खेला था।

Suryakumar YadavShreyas IyerMumbai (Bombay)Syed Mushtaq Ali Trophy