News

क्रुणाल पंड्या की टीम ने T20 में 349 रन बनाकर रचा नया कीर्तिमान

बड़ौदा के बल्लेबाज़ भानु पनिया ने 51 गेंदों में खेली 134 रनों की शानदार पारी

बड़ौदा की टीम ने इस मैच में सबसे अधिक छक्के मारने का भी रिकॉर्ड बनाया है  BCCI

बड़ौदा की टीम ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में सिक्किम के ख़िलाफ़ 349 रनों का विशाल स्कोर बनाते हुए T20 के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस पारी के साथ, बड़ौदा ने ज़िम्बाब्वे के 344 रनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए T20 में सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाने का नया रिकॉर्ड बना लिया है।

Loading ...

क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा की टीम ने इस मुक़ाम तक पहुंचने के लिए शानदार बल्लेबाज़ी की। भानु पनिया ने सबसे ज़्यादा 51 गेंदों पर नाबाद 134 रन बनाए। इसके अलावा शिवालिक शर्मा (17 गेंदों में 53 रन), अभिमन्यु सिंह (17 गेंदों में 55 रन), और विष्णु सोलंकी (16 गेंदों में 50 रन) ने तेज़ अर्धशतक लगाए।

इस मैच में छक्कों का भी नया रिकॉर्ड बना। बड़ौदा ने अपनी पारी में 37 छक्के लगाए, जो T20 इतिहास में किसी एक पारी में सबसे ज़्यादा हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे के नाम था, जिसने गाम्बिया के ख़िलाफ़ 27 छक्के मारे थे।

कुल 37 छक्के किसी मैच की दोनों पारियों में मिलाकर पांचवें सबसे बड़े आंकड़े हैं। अगर सिक्किम अपनी पारी में 6 छक्के और लगा लेता है, तो यह T20 मैच में सबसे ज़्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड बन जाएगा।

बड़ौदा के इस प्रदर्शन के बाद सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के ग्रुप बी में नॉकआउट की रेस और भी दिलचस्प हो गई है। ग्रुप में तीन टीमें 20 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, लेकिन बड़ौदा का यह स्कोर उनके नेट रन रेट को काफ़ी बेहतर कर सकता है, जिससे उनकी स्थिति और मज़बूत हो जाएगी।

Krunal PandyaBhanu PaniaVishnu SolankiIndiaBaroda vs SikkimSyed Mushtaq Ali Trophy