हार्दिक पंड्या ने खेली धुआंधार पारी, पड़िक्कल के शतक से कर्नाटक की जीत
सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी 2025-26 के चौथे राउंड की झलकियां

हार्दिक पंड्या ने खेली 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी
एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल होने की वजह से बाहर होने के बाद हार्दिक पंड्या ने क्रिकेट फ़ील्ड पर वापसी कर ली है। पंजाब के ख़िलाफ़ 223 रनों का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम की तरफ़ से हार्दिक ने 42 गेंदों में 77 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली।
हार्दिक ने शिवालिक शर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी निभाई। शिवालिक ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 32 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद जितेश शर्मा बल्लेबाज़ी करने के लिए और तब टीम को 15 गेंदों में 30 रनों की जरूरत थी, जिसे बड़ौदा ने सिर्फ़ 9 गेंदों में ही हासिल कर लिया।
हार्दिक ने गेंदबाज़ी में हालांकि निराश ही किया था और 4 ओवर में 52 रन देकर एक विकेट हासिल किया था लेकिन बल्लेबाज़ी में उन्होंने मैच को पूरी तरह से पलट दिया। पंजाब की तरफ़ से अनमोलप्रीत सिंह ने 32 गेंदों में 69 और कप्तान अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके अलावा नमन धीर ने 28 गेंदों में 39 रन बनाये थे लेकिन इसके बावजूद पंजाब को अंत में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
दोनों टीमों के नाम ग्रुप सी में अब 4-4 मैचों में 2-2 जीत दर्ज़ है और ग्रुप के टॉप पर गुजरात की टीम है, जिनके नाम 4 मैचों में 3 जीत है।
शॉ की तेज़ 66 रनों की पारी पड़ी सूर्यवंशी के शतक पर भारी
पहले तीन मैचों में 14,13 और पांच रनों की पारी खेलने के बाद बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ 61 गेंदों पर नाबाद 108 रनों की पारी खेली जो कि अगले महीने शुरू हो रहे अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
सूर्यवंशी ने अपनी पारी में सात चौके और सात छक्के जड़े जिसकी बदौलत बिहार ने तीन विकेट के नुक़सान पर 173 रन रन बनाए। 2025 में सूर्यवंशी ने तीन शतक जड़े दिए हैं जो कि बतौर भारतीय अभिषेक शर्मा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। आयुष म्हात्रे और इशान किशन भी दो शतक जड़ चुके हैं।
हालांकि सूर्यवंशी की यह पारी व्यर्थ गई और पृथ्वी शॉ ने शीर्ष क्रम में 30 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेलकर महाराष्ट्र को जीत की ओर अग्रसर कर दिया। महाराष्ट्र ने यह मुक़ाबला एक ओवर और तीन विकेट शेष रहते हुए जीत लिया। चार मुक़ाबलों में यह महाराष्ट्र की दूसरी जीत थी जबकि बिहार को अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हो पाई है।
पड़िक्कल के शतक से तमिलनाडु की करारी हार
देवदत्त पड़िक्कल ने अपना चौथा T20 शतक जड़ते हुए तमिलनाडु के ख़िलाफ़ 46 गेंदों पर नाबाद 102 रनों की पारी खेली और उनके इस प्रदर्शन की बदौलत कर्नाटक ने लगातार दो हार झेलने के बाद वापसी करते हुए तमिलनाडु को 145 रनों से शिकस्त दे दी। कर्नाटका ने चार में से अपने दो मुक़ाबले जीत लिए हैं और उन्होंने सुपर 4 में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है।
कर्नाटका को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसके बाद मयंक अग्रवाल और बी आर शरत (23 गेंद पर 53 रन) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़ लिए। इसके बाद पड़िक्कल ने मोर्चा संभाल लिया और उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और छह छक्के लगाए। इस सीज़न प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले आर स्मरण ने 46 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि तमिलनाडु के कप्तान वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 47 रन दिए लेकिन उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ।
तमिलनाडु लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखर गया और स्कोरबोर्ड पर मात्र 100 रन जोड़ते हुए पूरी टीम 14.2 ओवर में सिमट गई। तमिलनाडु की ओर से सर्वाधिक 21 रन एन जगदीशन ने बनाए, वहीं बी साई सुदर्शन केवल आठ रन ही बना पाए। कर्नाटका की लेग स्पिन जोड़ी श्रेयस गोपाल और प्रवीण दुबे ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
इस परिणाम के बाद तमिलनाडु ग्रुप डी की अंक तालिका में नीचे खिसक गया है और अब तक चार में से उन्हें एक ही मैच में जीत मिली है। जिसके चलते उनका ग्रुप स्टेज से आगे जाना मुश्किल प्रतीत होने लगा है। रणजी ट्रॉफ़ी के पहले चरण में भी तमिलनाडु की टीम एक भी मुक़ाबला जीतने में सफल नही हो पाई।
बिश्नोई और तेंदुलकर ने किया प्रभावित
पुडुच्चेरी पर गुजरात की जीत में रवि बिश्नोई ने तीन विकेट हासिल किए, बिश्नोई को IPL की नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रिलीज़ कर दिया था। चार मु़क़ाबलों में बिश्नोई के नाम 7.62 की इकॉनमी से कुल छह विकेट हैं। वहींं गुजरात ने भी अपने चार में से तीन मुक़ाबले जीते हैं जिससे सुपर 4 में प्रवेश करने की उनकी दावेदारी मज़बूत हो गई है।
पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला करने के बाद गुजरात ने पुडुच्चेरी को 13.1 ओवर में मात्र 83 रनों पर समेट दिया और लक्ष्य को नौ ओवर में ही हासिल कर लिया।
LSG को ट्रेड किए गए अर्जुन तेंदलुकर ने मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ गोवा की जीत में शानदार प्रदर्शन किया। तेंदुलकर ने 36 रन देते हुए तीन विकेट हासिल किए, जिसमें वेंकटेश अय्यर का विकेट भी शामिल था जिसके चलते गोवा मध्य प्रदेश को छह विकेट के नुक़सान पर 170 के स्कोर पर रोकने में सफल रहा।
इसके बाद गोवा ने सात विकेट और नौ गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिनव तेजराणा ने 33 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली जबकि सुयश प्रभुदेसाई ने 50 गेंदों पर नाबाद 75 रनों की पारी खेली।
अपडेट जारी रहेगी...
शशांक किशोर ESPNcricinfo के वरिष्ठ संवाददाता हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.