News

SMAT : दुबे-सूर्यकुमार की बेहतरीन वापसी, उर्विल पटेल के शतकों का सिलसिला जारी

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी 2024-25 के छठे राउंड का लेखा-जोखा, जहां सौराष्ट्र के बल्लेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन जारी है

Urvil Patel का शानदार फ़ॉर्म जारी है (फ़ाइल फ़ोटो)  Courtesy Urvil Patel

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के छठे राउंड में सूर्यकुमार यादव (46 गेंदों में 70 रन) और शिवम दुबे (37 गेंदों में 71 रन) की आतिशी पारियों की मदद से मुंबई ने सर्विसेज को 39 रनों से हरा दिया। यह दोनों का वापसी मैच था। जहां सूर्यकुमार निजी कारणों से कुछ दिनों से क्रिकेट के मैदान से बाहर थे, वहीं पीठ की चोट के कारण दुबे भी पिछले सितंबर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल पाए थे।

Loading ...

दुबे अपनी पारी के दौरान अधिक आक्रामक नज़र आए और उनकी पारी में दो चौके और सात गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वहीं सूर्यकुमार की पारी में सात चौका और चार छक्का शामिल थे। दोनों ने वापसी करते हुए सिर्फ़ 66 गेंदों में 160 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और अपनी टीम को ख़राब शुरुआत से उबारा।

मुंबई के 192 रनों के जवाब में सर्विसेज निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ़ 153 रन ही बना सकी और 39 रन से मैच हार गई। मुंबई की तरफ़ से शार्दुल ठाकुर ने चार, जबकि शम्स मुलानी ने तीन विकेट लिए।

उर्विल पटेल : एक और दिन, एक और शतक

किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज़ T20 शतक का रिकॉर्ड बनाने के एक सप्ताह के भीतर ही गुजरात के उर्विल पटेल ने फिर से एक ताबड़तोड़ पारी खेली है। उन्होंने उत्तराखंड के ख़िलाफ़ मैच में 41 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली, जिसमें उनका शतक सिर्फ़ 38 गेंदों में आया। यह उनका दूसरा T20 शतक है और उनकी इस पारी से आठ विकेट की जीत दर्ज कर गुजरात की टीम ग्रुप सी में शीर्ष पर पहुंच गई है।

उर्विल ने अपनी इस पारी में आठ चौके और 11 छक्के लगाए और उनकी टीम ने 182 के लक्ष्य को 41 गेंद शेष रहते ही प्राप्त कर लिया। इस दौरान उन्होंने हार्दिक पंड्या के इस सीज़न सबसे अधिक छक्के (25) के रिकॉर्ड को भी पार कर लिया। उर्विल ने इससे पहले पिछले बुधवार को त्रिपुरा के ख़िलाफ़ 28 गेंदों में शतक लगाकर ऋषभ पंत के सबसे तेज़ भारतीय शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था। उर्विल के नाम दूसरे सबसे तेज़ लिस्ट-ए भारतीय शतक का भी रिकॉर्ड है, लेकिन उनको इस साल IPL नीलामी में कोई ख़रीरददार नहीं मिला।

सौराष्ट्र का बेहतरीन बल्लेबाज़ी फ़ॉर्म जारी

सौराष्ट्र ने तमिलनाडु के ख़िलाफ़ मैच में 235 रन बनाए, जिसमें हार्विक देसाई (55), रूचित अहीर (56) और समर गज्जर (55) का अर्धशतक शामिल है।

अहीर का का यह दो मैचों में लगातार दूसरा अर्धशतक है, वहीं देसाई ने भी लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। सौराष्ट्र द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य के आगे तमिलनाडु की टीम चिराग जानी और धर्मेंद्रसिंह जाडेजा के सामने 64 रन पीछे रह गई। यह तमिलनाडु की पिछले छह मैचों में चौथी हार है और वे टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं।

श्रेयस की हैट्रिक के बावजूद कर्नाटक बाहर

श्रेयस गोपाल की हैट्रिक भी कर्नाटक को बड़ौदा के ख़िलाफ़ जीत दिलाने में नाकाफ़ी रही। श्रेयस ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें भानु पुनिया, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या (दोनों पहली गेंद पर शून्य पर आउट) के विकेट शामिल थे। बड़ौदा की टीम कर्नाटक के 169/8 के जवाब में 102/1 से 11वें ओवर में 102/4 पर आ गई थी।

हालांकि शाश्वत रावत (37 गेंदों में 69 रन) और निचले क्रम में विष्णु सोलंकी (21 गेंदों में नाबाद 28 रन) के प्रदर्शन ने बड़ौदा को सात गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ बड़ौदा ने छह मैचों में पांच जीत दर्ज की और गुजरात और सौराष्ट्र के बराबर अंक प्राप्त किए, जबकि कर्नाटक टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

आंध्रा ने केरल की नॉकआउट उम्मीदों को झटका दिया

केरल की नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। उन्हें आंध्रा के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आंध्रा ने अपने लीग मैचों में लगातार पांचवीं जीत के साथ ग्रुप ई में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि केरल ने छह मैचों में चार जीत के साथ अपना सफर समाप्त किया। नॉकआउट में पहुंचने के लिए केरल को अब उम्मीद करनी होगी कि आंध्रा अपने आख़िरी लीग मैच में मुंबई को हरा दे।

आंध्रा की जीत की नींव उनके गेंदबाज़ों ने रखी, जिन्होंने इंदौर की सुबह की परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए केरल को मात्र 87 रनों पर समेट दिया। तेज़ गेंदबाज केवी शशिकांत ने 23 रन देकर 3 विकेट झटके। आंध्र की आसान जीत में केएस भरत ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और नाबाद 56 रन बनाए।

Urvil PatelHarvik DesaiRuchit AhirSammar GajjarIndiaSaurashtra vs Tamil NaduUttarakhand vs GujaratSyed Mushtaq Ali Trophy