अभ्यास के दौरान चोट लगने के बावजूद स्टार्क को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं
मैच से दो दिन पहले नेट में चोट लगने के बाद स्टार्क ने बुधवार को जमकर अभ्यास किया

श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपने टी20 विश्व कप मैच से पहले चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया अपने प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क की फ़िटनेस को लेकर चिंतित नहीं है। स्टार्क को मंगलवार को नेट सेशन के दौरान दाहिने पैर के घुटने पर चोट लगी थी।
उन्हें आईसीसी अकादमी में मंगलवार रात के प्रशिक्षण सत्र के दौरान फ़ॉलो-थ्रू में चोट लगी थी। वह दर्द में नज़र आ रहे थे और लंगडा कर सत्र से बाहर निकल गए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात यह रही कि स्टार्क बिना किसी सहायता के चल रहे थे।
स्टार्क ने बुधवार को अपने पैर पर पट्टी बांधकर बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का पूरा अभ्यास किया। सत्र के दौरान चिकित्सा कर्मचारियों ने उनकी चोट की निगरानी की।
ऑस्ट्रेलिया को तीन दिनों के भीतर दो मैच खेलने है और उन्हें अपने तेज़ गेंदबाज़ों को संभालकर रखना होगा। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से और शनिवार को इंग्लैंड से होगा।
ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo में असोसिएट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी से सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.