News

टी20 विश्व कप : चमीरा और कुमारा की श्रीलंकाई टीम में वापसी

दोनों तेज़ गेंदबाज़ एशिया कप में चोट के कारण बाहर थे

चोट के बाद चमीरा की टीम में वापसी हुई है  AFP

टी20 विश्व कप के लिए तेज़ गेंदबाज़ी द्वय दुश्मांता चमीरा और लहिरु कुमारा की श्रीलंकाई टीम में वापसी हुई है। दोनों चोट के कारण एशिया कप में खेल नहीं पाए थे।

Loading ...
 ESPNcricinfo Ltd

हालांकि अभी भी उनका चयन फ़िटनेस टेस्ट के परिणामों पर निर्भर है। टूर्नामेंट से पहले दोनों गेंदबाज़ों का फ़िटनेस टेस्ट होगा। पूरी तरह से फ़िट पाए जाने के बाद ही वे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे, अन्यथा किसी रिज़र्व खिलाड़ी को मौक़ा मिलेगा। इसलिए श्रीलंकाई टीम ने तीन की जगह पांच रिज़र्व खिलाड़ियों को अपने दल में चुना है।

एशिया कप में डेब्यू करने वाले दिलशान मदुशंका और प्रमोद मदुशन को टीम में जगह मिली है, जबकि असिथा फ़र्नांडो और मथीशा पथिराना को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अनुभवी बल्लेबाज़ दिनेश चांदीमल, अशेन बंडारा, नुविंदु फ़र्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा और बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ बिनुरा फ़र्नांडो को रिज़र्व खिलाड़ियों में जगह मिली है।

Dushmantha ChameeraLahiru KumaraSri LankaICC Men's T20 World Cup