News

भारत बनाम पाकिस्‍तान के बीच रोमांचक मैच की आख़‍िरी आठ गेंदों का हाल

जानिए गेंद दर गेंद हिंदी कॉमेंट्री की पल-पल बदलते मैच की कहानी

जीत के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को कंधों पर उठा लिया  AFP/Getty Images

टी20 विश्‍व कप में रविवार को भारत बनाम पाकिस्‍तान मुक़ाबला उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा। विराट कोहली ने अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्‍ठ पारी खेलकर भारत को छह विकेट से शानदार जीत दिला दी। भारतीय पारी की आख़‍िरी आठ गेंद इस पूरे रोमांच को बयां करती हैं। तो चलिए ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी की गेंद दर गेंद कॉमेंट्री से इस मैच के रोमांच से रू-ब-रू होते हैं।

Loading ...

18.5 हारिस रउफ़, कोहली को, छह रन

अगर ये सिक्सर है तो मान लीजिए कि इस मैच का और इस टूर्नामेंट को सबसे मनमोहक सिक्सर है, धीमी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद के बाउंस के ऊपर चढ़ कर गेंद को बोलर के सिर के ऊपर से उड़ा दिया, मैं इस सिक्सर को देख रहा हूं, इसके बारे में लिख रहा हूं, मैं भाग्यशाली हूं।

18.6 हारिस रउफ़, कोहली को, छह रन

मैं फिर से लिख रहा हूं कि कोहली ने ऐसा शॉट लगाया कि मैं देख कर सिर्फ़ यहीं सोच रहा हूं कि मैं भाग्यशाली हूं, मैं भाग्यशाली हूं कि इसके बारे में लिख रहा हूं, लेंथ गेंद, लेग स्टंप पर, कलाइयों के सहारे हवाई शॉट फाइन लेग की दिशा में, गेंद ने गाना गाया - पंछी बनूं, उड़ती फिरूं, मस्त गगन ने और गाते-गाते दर्शकों के पास चली गई

19.1 नवाज़, हार्दिक को, आउट

ओह माई पंड्या, क्या कर दिया आपने, विकेट मिला गया नवाज़ को, लेग और मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद, लेग साइड में हवाई शॉट लगाने का प्रयास, लीडिंग एज़ लगा और गेंद गई कवर प्वाइंट के फ़ील्डर के पास

19.2 नवाज़, कार्तिक को, 1 रन

आगे निकल कर आए कार्तिक, फुलटॉस गेंद, उनके पेट की ऊंचाई पर आई, लांग ऑन की दिशा में हवाई शॉट लेकिन बल्ले के काफ़ी ऊपर लगी थी गेंद

19.3 नवाज़, कोहली को, 2 रन

कोहली कवर की दिशा में शॉट लगाना चाहते थे लेकिन गेंद गई बोलर और लांग ऑन के बीच में, कोहली दो मांग रहे हैं और मिल भी जाएगा

19.4 नवाज़, कोहली को, (नो बॉल) छह रन

सिक्सर-सिक्सर-सिक्सर नो गेंद और सिक्सर, फुलटॉस गेंद शरीर की दिशा में कोहली ने गेंद को स्क्वेयर लेग की दिशा में मारा, सीमा रेखा पर खड़े फ़ील्डर ने कूद लगाई, गेंद उनके हाथ में आई, उन्होंने उसे बाहर फेंकने का प्रयास किया लेकिन सीमा रेखा के अंदर ही गिरी गेंद

19.4 नवाज़, कोहली को, 1 वाइड

वाइड गेंद, दबाव बोल रहा है अब, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, फ्री हिट रहेगा अभी भी

19.4 नवाज़, कोहली को, 3 बाई

हो क्या रहा है यहां...स्वीप लगाने के प्रयास में बोल्ड हो गए कोहली लेकिन विकेट पर लग कर गेंद थर्डमैन सीमा रेखा की दिशा में गई, शॉर्ट थर्डमैन के फ़ील्डर ने लंबी दोड़ लगा कर गेंद को रोका, लेकिन तब तक तीन रन भाग चुके थे बल्लेबाज़, पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ऐसा लग रहा था कि बोल्ड होने के बाद, बाई का रन नहीं मिलेगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था

19.5 नवाज़, कार्तिक को, आउट

ये क्या हो गया, स्वीप करने का प्रयास लेकिन पैड पर लग कर कीपर के पास गई गेंद, वह क्रीज़ के बाहर थे, कीपर ने स्टंप उड़ा दिया और कार्तिक पवेलियन जाएंगे

19.6 नवाज़, अश्विन को, 1 वाइड

वाइड दे दिया नवाज़ ने, स्कोर लेवल हो गया, अश्विन काफ़ी चालाक हैं, उन्होंने देख लिया था पहले ही, कोई शॉट ही नहीं खेला उन्होंने, लेग स्टंप के बाहर की गेंद

19.6 नवाज़, अश्विन को, 1 रन

अश्विन ने गेंद को सर्कल के बाहर मार दिया है, आराम से रन मिलेगा, क्या यादगार मैच है यह, क्या यादगार जीत है यह, फुलर लेंथ की गेंद पर रूम बना कर अश्विन ने सीधे बल्ले से प्रहार किया और मिड ऑफ़ के खिलाड़ी के ऊपर से गेंद भारत के जीत के तरफ़ गई

PakistanIndiaPakistan vs IndiaICC Men's T20 World Cup