Features

महिला T20 वर्ल्ड कप : ग्रुप ए में कोई ऑस्ट्रेलिया और भारत को चुनौती पेश कर पाएगा?

ग्रुप ए की टीमों की मज़बूत और कमज़ोरी कड़ी पर एक नज़र

The Indian team is in a huddle ahead of the third game  BCCI

महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप ए में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम हैं। टीम प्रिव्यू की इस कड़ी की शुरुआत ग्रुप ए की टीमों से करते हैं और उनकी मज़बूत और कमज़ोर कड़ी पर प्रकाश डालते हुए उनके विश्व कप अभियान की संभावनाओं को टटोलने का प्रयास करते हैं।

Loading ...

भारत

स्पिनरों की भरमार के बीच भारत आगामी वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। पिछले संस्करण के बाद से भारत के सिर्फ़ सात T20I हारे हैं। हालांकि उन्हें एशिया कप के फ़ाइनल में श्रीलंका के हाथों हार का सामना भी करना पड़ा था। भारत ने ICC टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को चुनौती भी दी है लेकिन नॉकआउट स्टेज पर उन्हें निराशा हाथ लगी है। वर्ल्ड कप की तैयारियों के संदर्भ में भारत ने खेल मनोवैज्ञानिक की भी मदद ली है। स्मृति मांधना और शेफ़ाली वर्मा की सलामी जोड़ी अच्छे फ़ॉर्म में है और पिछले एक साल से दोनों ही खिलाड़ियों ने काफ़ी रन भी बनाए हैं। मांधना ने स्पिन के ख़िलाफ़ अपने खेल पर काफ़ी मेहनत की है, जिसकी झलक साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में दिखाई भी दी थी और UAE में यह मेहनत मांधना के काम भी आएगी।

दल : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान) शेफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन

अहम खिलाड़ी

भारत के T20 सेट अप में दीप्ति शर्मा के बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर भले ही दुविधा हो सकती है लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह भारतीय एकादश का हिस्सा होंगी। खेल के हर चरण में गेंदबाज़ी करने की उनकी क्षमता कप्तान हरमनप्रीत कौर को दबाव की स्थिति में उनके रूप में एक विकल्प प्रदान करती है। वह UAE में भारतीय टीम के लिए अहम साबित हो सकती हैं। जनवरी 2022 के बाद से तमाम पूर्ण सदस्य देशों और आगामी वर्ल्ड कप का हिस्सा सभी टीमों में दीप्ति ज़्यादा विकेट (73) किसी अन्य खिलाड़ी ने नहीं लिए हैं। तुलनात्मक तौर पर उनकी बल्लेबाज़ी के आंकड़े उतने प्रभावी भले ना हों लेकिन ऐसी स्थिति में भी महिला T20I में जनवरी 2022 से लेकर अब तक दीप्ति को छोड़कर किसी अन्य खिलाड़ी ने 45 विकेट और 420 रन नहीं बनाए हैं। इस अवधि में ख़ुद दीप्ति ने 525 रन बनाए हैं। महिला हंड्रेड में भी उन्होंने अपनी ऑलराउंड क्षमता का परिचय दिया था। उन्होंने लंदन स्पिरिट के लिए 132.50 के स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए थे और 6.85 की इकॉनमी से आठ विकेट चटकाए थे।

अनुमानित प्रदर्शन : भारत फ़ाइनल खेल सकता है

पेरी हैं ऑस्‍ट्रेलिया की अहम खिलाड़ी  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया

वह गत विजेता हैं, लगातार तीन बार से यह ट्रॉफ़ी ऑस्ट्रेलिया के नाम ही रही है। 2017 के वनडे वर्ल्ड कप से ही उन्होंने कोई भी वैश्विक टूर्नामेंट नहीं हारा है। हालांकि उन्हें फ़रवरी 2023 में घर पर ही इंग्लैंड के हाथों 1-2 से T20 श्रृंखला हारनी पड़ी थी। इस बीच में दो बार भारत और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ उनकी पूरी टीम एक पारी में सिमट चुकी है जो कि 2020 के वर्ल्ड कप के बाद से ही नहीं हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी एक असाधारण दल है और उन्हें हराना अन्य टीमों के लिए काफ़ी मुश्किल रहने वाला है। हालांकि वह बल्लेबाज़ी में अपने हालिया प्रदर्शनों की तुलना में अधिक साहसिक हो सकते हैं।

दल : अलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फ़ीबी लिचफ़ील्ड, तालिया मैकग्रा, सोफ़ी मोलिन्यू, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगान शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, टाएला व्लेमिंक

अहम खिलाड़ी

एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया की सबसे अहम कड़ी साबित हो सकती हैं। हालांकि उनके सामने अपने T20 करियर के दूसरे चरण में बल्ले के साथ प्रदर्शन को और बेहतर करने की चुनौती भी होगी। वह चोट के चलते 2020 का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाई थीं। मेग लानिंग के संन्यास के बाद इस साल T20 लीग में उन्होंने नंबर तीन और नंबर चार पर अच्छा प्रदर्शन किया है। आगामी वर्ल्ड कप में पिच के धीमा रहने और कम रन बनने का अनुमान है। ऐसे में उनका अनुभव व्यर्थ जाने की भी आशंका है। हालांकि ऐसे अवसर भी आएंगे जब ऑस्ट्रेलिया को पावरप्ले में तेज़ गति से रन बनाने की ज़रूरत पड़ेगी और तब वह अहम योगदान दे सकती हैं।

अनुमानित प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार है

एमेलिया कर न्‍यूज़ीलैंड की अहम ऑलराउंडर में से एक  Getty Images

न्यूज़ीलैंड

न्यूज़ीलैंड की टीम इस वर्ल्ड कप में लगातार 10 T20 मैच हारते हुए प्रवेश करेगी। उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी। वह एक मुश्किल ग्रुप में हैं, जहां उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए काफ़ी मेहनत करनी होगी। सूज़ी बेट्स और सोफ़ी डिवाइन अपना लगातार नौवां T20 वर्ल्ड कप खेलेंगी। न्यूज़ीलैंड के पास एक अनुभवी दल है लेकिन उन्हें युवा खिलाड़ियों से भी मदद की दरकार होगी। डिवाइन ने हाल ही में नंबर चार पर बल्लेबाज़ी की है और पारी को मध्य चरण में नियंत्रित करने का प्रयास किया है। लेकिन सवाल है कि क्या न्यूज़ीलैंड अपनी एक बेहतरीन बल्लेबाज़ का लाभ उठा पा रही है?

दल : सोफ़ी डिवाइन (कप्तान), इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, जॉर्जिया प्लिमर, एमेलिया कर, सूज़ी बेट्स, ब्रूक हैलिडे, ईडन कार्सन, ले कैस्परेक, जेस कर, फ़्रैन जोनस, लिया तहुहू, मॉली पेनफ़ोल्ड, रोज़मेरी मेयर, हैन्ना रो

अहम खिलाड़ी

अमिलिया कर से न्यूज़ीलैंड को काफ़ी उम्मीदें होंगी। वह नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने के साथ साथ अपनी लेग स्पिन से UAE में न्यूज़ीलैंड के लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं। हालांकि बल्लेबाज़ी में उनका 110-115 के बीच रहने वाला स्ट्राइक रेट चिंता का विषय ज़रूर है, लेकिन पिछले दो WPL संस्करणों में उन्होंने 130 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जिससे यह पता चलता है कि वह अपनी पारी को गति देने में सक्षम हैं।

अनुमानित प्रदर्शन : न्यूज़ीलैंड ग्रुप स्टेज से संभवतः आगे नहीं बढ़ पाए

फातिमा सना से पाकिस्‍तान को उम्‍मीद  PCB

पाकिस्तान

पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में फ़ातिमा सना के रूप में नई कप्तान के साथ प्रवेश करेगा। अगस्त में उन्होंने निदा डार की जगह ली थी। 22 वर्षीय खिलाड़ी के लिए यह बतौर कप्तान पहला ICC टूर्नामेंट होगा, हालांकि वह इससे पहले तीन T20 वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं। इस साल वेस्टइंडीज़, इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेली तीनों द्विपक्षीय श्रृंखला में पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी है। पिछले 15 T20I में पाकिस्तान को सिर्फ़ चार में जीत मिली है। हालांकि साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की टीम दो बार 150 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई थी।

दल : फ़ातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज़, डायना बेग, गुल फिरोज़ा, इराम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नश्रा संधू, निदा डार,, ओमाइमा सोहेल, सदफ़ शमास, सादिया इक़बाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मीया रबाब, तूबा हसन

अहम खिलाड़ी

मुनीबा अली फ़ॉर्म में हैं। पिछले सात मैचों में उन्होंने छह बार 30 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है। वह बड़े शॉट नहीं खेलती हैं लेकिन सलामी बल्लेबाज़ मुनीबा पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाज़ी कर सकती हैं। उन्होंने इस साल 15 मैचों में 113.04 के स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं। पिछले T20 वर्ल्ड कप में वह शतक लगाने वाली इकलौती बल्लेबाज़ भी थीं।

अनुमानित प्रदर्शन : शायद पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से आगे ना जा पाए

चमरी अतापत्‍तू से होगी श्रीलंका को उम्‍मीद  ACC

श्रीलंका

पिछले एक साल में श्रीलंका सबसे व्यस्त टीमों में से एक रही है और उन्होंने इस साल के बाद के चरण में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। पिछले एक साल में किसी पूर्ण सदस्य देश द्वारा सबसे ज़्यादा 31 मैच श्रीलंका ने ही खेले हैं। उन्हें इस अवधि में सिर्फ़ नौ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और इस दौरान उन्होंने पहली बार T20 प्रारूप में न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जीत दर्ज की गई। अप्रैल 2023 से लेकर अब तक उनका जीत हार का अनुपात ऑस्ट्रेलिया और भारत से बेहतर है। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में हुए एशिया कप को भी जीता था।

दल : चमरी अतापत्तू (कप्तान), विष्मी गुणारत्ने, नीलाक्षी डिसिल्वा, हसिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी, हर्षिता समाराविक्रमा, अमा कंचना, कविशा दिलहारी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलासूर्या, उदेशिका प्रबोधनी, इनोशी प्रियदर्शिनी, इनोका रनावीरा, शशिनी गिम्हानी, सचिनी निसांसला

अहम खिलाड़ी

हर्षिता समराविक्रमा इस समय बेहतरीन लय में हैं। उन्होंने साउथ अफ़्रीका को साउथ अफ़्रीका में हराने में अहम योगदान दिया था। निर्णायक मैच में उनके बल्ले से नाबाद 54 रन निकले थे। एशिया कप के फ़ाइनल में भी उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ 51 गेंदों नाबाद 69 रन बनाए थे। उनके गियर बदलने की क्षमता से इस साल श्रीलंका को काफ़ी लाभ पहुंचा है। इस साल समराविक्रमा ने 120.81 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि उनके करियर का स्ट्राइक रेट 99.72 है।

अनुमानित प्रदर्शन : ग्रुप स्टेज से शायद आगे ना जा पाएं लेकिन श्रीलंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता

Sri Lanka WomenPakistan WomenNew Zealand WomenIndia WomenAustralia WomenICC Women's T20 World Cup